लुधियाना में दुकान पर हमला, तीन घायल:पेमेंट को लेकर विवाद, ईंटें चलीं, बचाव करने आए युवक का सिर फटा

लुधियाना के बाबा थान सिंह चौक के नजदीक शनिवार दोपहर को पेमेंट को लेकर हुए विवाद ने हिंसक रूप ले लिया। दो युवकों ने एक दुकान पर धावा बोल दिया, जिसमें दुकान संचालक सहित दो लोग घायल हो गए। घायलों में से एक के सिर पर गंभीर चोट आने से करीब 12 टांके लगे हैं। कया है पूरा मामला पीड़ित सोनू ने बताया कि दोपहर में दो नौजवान दुकान पर आए और पेमेंट की मांग करने लगे। सोनू के अनुसार उनमें से एक युवक नशे की हालत में था। हमने उन्हें बताया कि दूसरा भाई दुकान पर नहीं है, थोड़ी देर में आ जाना। इसपर वे गाली गलौज करने लगे और एक ने मुझे थप्पड़ मार दिया। विवाद बढ़ने पर मारपीट शुरू हो गई। दुकानदार के फोन करने पर मालिक भी मौके पर पहुंचा, लेकिन तब तक युवकों ने दुकान पर ईंटें मारनी शुरू कर दीं। आरोप है कि आरोपियों ने पैसे निकालने की कोशिश की। लड़ाई रोकने आए साहिल को लगी ईंट सिर में 12 टांके लगे मारपीट के दौरान साहिल नामक युवक जो लड़ाई छुड़ाने आया था के सिर पर ईंट लग गई। उसे गंभीर चोट पहुंची और डॉक्टरों ने 12 टांके लगाए। दूसरा घायल सिमरन जो पीड़ित सोनू के साथ दुकान पर मौजूद था उसे भी सिर में चोट आई और 5 टांके लगे। तीसरा घायल उन्हीं हमलावरों में से एक बताया जा रहा है। पुलिस बोली दोनों पक्षों से शिकायत मिली CCTV की जांच जारी थाना नं. 3 के ASI महिंदर लाल ने बताया कि घटना को लेकर दोनों पक्षों ने शिकायत दर्ज करवाई है। उन्होंने कहा मेडिकल रिपोर्ट का इंतजार है। मामला पैसे के लेन-देन को लेकर हुआ लगता है। CCTV फुटेज खंगाली जा रही है जो भी बनती कार्रवाई होगी की जाएगी।