लुधियाना में ज्यूडिशियल बिल्डिंग को बम से उड़ाने की धमकी:ई-मेल से मचा हड़कंप, पुलिस- बम निरोधक दस्ते ने परिसर को घेरा, किसी को जाने की इजाजत नहीं

लुधियाना में गणतंत्र दिवस 26 जनवरी से ठीक पहले सुरक्षा एजेंसियों की नींद उड़ गई है। ज्यूडिशियल बिल्डिंग को बम से उड़ाने का एक और धमकी भरा ई-मेल मिलने के बाद हड़कंप मच गया है। इंग्लिश ऑफिस को मिले इस मेल के बाद पुलिस और बम निरोधक दस्ते ने पूरे परिसर को घेर लिया है। एहतियातन वकीलों और स्टाफ को चैंबर से दूर रहने की हिदायत दी गई है। इस खबर को अपडेट किया जा रहा है...