लुधियाना DC ऑफिस में CA संगठनों का प्रदर्शन आज:CA अश्वनी कुमार के दफ्तर पर SIT की छापेमारी के विरोध में,राष्ट्रपति के नाम सौंपेंगे ज्ञापन
- Admin Admin
- Jan 19, 2026
लुधियाना के वरिष्ठ चार्टर्ड अकाउंटेंट अश्वनी कुमार के टैगोर नगर स्थित दफ्तर अश्वनी एंड एसोसिएट्स में हुई छापेमारी के विरोध में लुधियाना CA एसोसिएशन की और से आज लुधियाना के DC ऑफिस में विभिन्न प्रोफेशनल संगठन CA इकट्ठा होकर भारत के माननीय राष्ट्रपति के नाम एक ज्ञापन सौंपेंगे। एसोसिएशन की मुख्य मांग SIT द्वारा जब्त किए गए रिकॉर्ड और लैपटॉप तत्काल वापस किए जाएं ,तलाशी में शामिल पुलिस अधिकारियों पर सख्त कार्रवाई की जाए यह कदम उस घटना के बाद उठाया जा रहा है जिसने पूरे प्रोफेशनल समुदाय में नाराजगी पैदा कर दी है। क्या था मामला? 9 जनवरी को देर शाम लुधियाना के पॉश इलाके टैगोर नगर में स्थित मशहूर CA अश्वनी कुमार के दफ्तर पर SIT ने अचानक छापा मारा था। SIT की टीम अपने साथ पहले से गिरफ्तार अकाली दल नेता सुखबीर बादल के CA सतविंदर सिंह कोहली को भी लेकर पहुंची थी। जैसे ही तलाशी शुरू हुई दफ्तर में वकीलों और पुलिस अधिकारियों पहुंच गए और तभी सर्च वारंट और वैध आदेश को लेकर जोरदार बहस छिड़ गई। पुलिस द्वारा स्पष्ट दस्तावेज न दिखाए जाने पर माहौल गरमाता गया और थोड़ी ही देर में सरकार और पुलिस के खिलाफ नारेबाजी कर रास्ता रोक लिया। वही पुलिस ने लैपटॉप,DVR और दस्तावेज जब्त कर ले गए थे ।



