लुधियाना में रेड लाइट पर रुकी बसों पर हमला:3 वाहनों के शीशे तोड़े 2 ड्राइवर घायल CCTV खंगाल रही पुलिस

लुधियाना में शुक्रवार देर रात चंडीगढ़ रोड स्थित वीर पैलेस के नज़दीक उस समय माहौल तनावपूर्ण हो गया जब एक के बाद एक तीन वाहनों पर अचानक पत्थरों से हमला कर दिया गया। प्राइवेट कंपनी की दो बसों और एक टेम्पो ट्रैवलर पर हुए इस हमले में तीनों वाहनों के आगे के शीशे टूट गए जबकि दो बस ड्राइवर गंभीर रूप से घायल हुए। घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल बना रहा। राहगीरों के अनुसार कुछ ही मिनटों में सब हुआ लोग समझ नहीं पाए कि हमला किसने और क्यों किया। घायल ड्राइवर सिमरनजीत ने बताया जानकारी देते हुए सिविल अस्पताल में भर्ती बस ड्राइवर सिमरनजीत सिंह ने बताया कि वह ननकाना साहिब की प्राइवेट कंपनी की बस चलाता है और हर रोज़ की तरह शुक्रवार रात फैक्ट्री वर्करों को घर छोड़कर वापिस लौट रहा था। जब वह चंडीगढ़ रोड पर वीर पैलेस के पास रेड लाइट पर पहुँचा अचानक एक बड़ा पत्थर तेज़ी से उड़ा और उसकी बस के आगे वाले शीशे को तोड़ते हुए सीधे उसके चेहरे पर आ लगा। खून बहने लगा तो उसने तुरंत बस साइड में रोक दी। सिमरनजीत ने बताया कि उसके पीछे आ रही कंपनी की दूसरी बस और एक टेम्पो ट्रैवलर भी वहीं रुक गए। उनके भी आगे के शीशे टूट चुके थे। दूसरी बस के ड्राइवर को भी पत्थर लगने से गहरी चोटें आईं। घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया दूसरे ड्राइवर जोहनी के परिजनों ने उसे तत्काल एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया जबकि सिमरनजीत को उसके पिता सिविल अस्पताल लेकर आए। डॉक्टरों ने उसे प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी। पुलिस में शिकायत इलाज के बाद दोनों घायलों ने पुलिस को बयान देकर शिकायत दर्ज करवा दी है। स्थानीय लोगों का कहना है कि जिस तरह तीनों वाहनों पर एक ही इलाके में कुछ ही मिनटों के अंतर पर हमला हुआ इससे साफ है कि किसी ने जानबूझकर पत्थरबाज़ी की। पुलिस आसपास लगे CCTV कैमरों की फुटेज खंगालने में जुटी है। हालांकि हमलावर कौन थे उनका मकसद क्या था यह अभी भी सामने नहीं आया है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही आरोपियों की पहचान कर ली जाएगी।