लुधियाना सिविल अस्पताल इमरजेंसी वार्ड में गुंडागर्दी VIDEO:पुलिस की मौजूदगी में युवक को बालों से घसीटकर पीटा,पतंग काटने से शुरू हुआ विवाद
- Admin Admin
- Jan 14, 2026
पंजाब के लुधियाना का सिविल अस्पताल मंगलवार रात को उस समय जंग के मैदान में बदल गया जब मेडिकल करवाने आए दो गुट इमरजेंसी वार्ड के भीतर ही भिड़ गए। हमलावरों के हौसले इतने बुलंद थे कि उन्होंने पुलिस की मौजूदगी और डॉक्टरों के डर की परवाह किए बिना एक युवक पर जानलेवा हमला कर दिया। इस पूरी घटना का वीडियो भी सामने आया है। वीडियो में क्या दिकाई दिया वीडियो में साफ दिख रहा है कि एक सिख युवक अपना मेडिकल करवाने के लिए अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में भर्ती है। इसी दौरान दो युवक वहां पहुंचते हैं और गाली-गलौज शुरू कर देते हैं। देखते ही देखते हमलावर युवक को जोरदार थप्पड़ जड़ देता है और उसे घसीटते हुए दूसरे कमरे में ले जाता है। वहां हमलावर पीड़ित के बालों को पकड़कर उसे बेरहमी से पीटता है। अस्पताल में मौजूद लोग बीच-बचाव की कोशिश करते रहे लेकिन हमलावर किसी के रोके नहीं रुका। क्या था पूरा विवाद पीड़ित गुरमीत सिंह ने बताया कि सारा विवाद पतंग काटने को लेकर शुरू हुआ था।गुरमीत के अनुसार गांव का ही गागू नामक युवक नशे का आदी है। उसने अपने दोस्तों के साथ मिलकर पहले गांव में हमला किया और ईंटें बरसाईं। जिसके बाद हम राजीनामे को तैयार थे लेकिन बात न बनने पर मैं मेडिकल के लिए सिविल अस्पताल आया। हमलावर मेरा पीछा करते हुए यहां भी आ गए और पुलिस के सामने ही मुझे पीटना शुरू कर दिया। अस्पताल की सुरक्षा पर उठे बड़े सवाल पीड़ित ने अस्पताल प्रशासन और वहां तैनात पुलिस पर गंभीर आरोप लगाए हैं। गुरमीत का कहना है कि जब उसे पीटा जा रहा था तब पुलिस मूकदर्शक बनी रही। सरकारी अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में इस तरह का हमला लुधियाना पुलिस की कार्यप्रणाली पर गहरा सवालिया निशान लगाता है। पुलिस मुलाजम ने क्या कहा पुलिस मुलाजिम भूपिंदर सिंह ने बताया हमें सूचना मिली थी कि मेहरबान इलाके में लड़ाई के बाद दो गुट अस्पताल पहुंचे थे। वहां उनके बीच दोबारा झड़प हुई है। फिलहाल दोनों पक्ष को समझा कर शांत कराया गया है। अगर कोई लिखित शिकायत आती है तो सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।



