लुधियाना में गैस सिलेंडर में ब्लास्ट:घर की छत उड़ी, गैस लीकेज से हादसे की आशंका, इलाके में दहशत, मौके पर पहुंची पुलिस

पंजाब के लुधियाना की इंदिरा कॉलोनी में सिलेंडर में ब्लास्ट होने से मकान की छत क्षतिग्रस्त हो गई। ब्लास्ट की आवाज सुनकर इलाके में दहशत फैल गई और लोगों ने पुलिस को सूचना दी। थाना डिवीजन नंबर दो की पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई। गनीमत रही कि इस हादसे में किसी कोई हताहत नहीं हुआ। मोहल्ला निवासियों के अनुसार दिन में ब्लास्ट की तेज आवाज आई और लोग घबराकर अपने घरों से बाहर आ गए। लोगों को लगा कि बम ब्लास्ट हो गया। बाद में पता चला कि एक घर में सिलेंडर फट गया है। सिलेंडर में ब्लास्ट होने के कारण उसके घर की छत भी गिर गई। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि जांच की जा रही है। शुरुआती जांच में गैस लीकेज की बात सामने आई है।