लुधियाना में डिलीवरी बॉय ने कंपनी को लगाया चुना:₹2.85 लाख के 488 पार्सल गायब कर हुआ फरार पुलिस ने दर्ज किया केस

लुधियाना के जालंधर बाईपास चौक स्थित एक डिलीवरी फर्म में पार्सल गायब होने का मामला सामने आया है। यहाँ काम करने वाले एक डिलीवरी बॉय पर कंपनी के करीब 488 पार्सल गायब करने का आरोप लगा है। इन पार्सलों की कुल कीमत 2 लाख 85 हजार 766 रुपये बताई जा रही है। थाना सलेम टाबरी की पुलिस ने फर्म की शिकायत पर आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है। ऐसे खुला मामला स्टॉक की गिनती में सामने आई हेराफेरी मामले की जानकारी देते हुए कंपनी के रजनीश चौधरी ने बताया कि उनकी फर्म में रिटर्न पॉलिसी के तहत ग्राहकों से ऑर्डर वापस आते हैं। आरोपी मुनीश कुमार पिछले 6 महीने से कंपनी में काम कर रहा था। ऐप पर तो रिटर्न पार्सल की एंट्री दिखाई दे रही थी लेकिन जब एक महीने बाद फिजिकल स्टॉक की गिनती करवाई गई तो जांच में पाया गया कि मुनीश कुमार रिटर्न में आए माल को ऑफिस के स्टॉक में जमा ही नहीं करवाता था। जिसमे महंगे इलेक्ट्रॉनिक आइटम,लेडीज गारमेंट्स (कपड़े),किचन का सामान और बर्तन शामिल हैं जिनकी कुल क़ीमत 2,85,766 बताई जा रही है साथी को सामान थमाया और भाग निकला आरोपी रजनीश चौधरी के मुताबिक मुनीश पिछले एक हफ्ते से काफी डरा-सहमा लग रहा था। जब ऑफिस में पार्सल गायब होने की चर्चा शुरू हुई तो आरोपी डिलीवरी के बहाने ऑफिस से निकला। रास्ते में उसने अपने किसी साथी को सामान पकड़ाया और खुद फरार हो गया। जब उसकी आईडी और रिकॉर्ड की जांच की गई तो वही 488 पार्सल गायब मिले जो उसके नाम पर दर्ज थे। पुलिस की कार्रवाई और तलाश पुलिस अधिकारी हरमेश लाल ने कहा आरोपी मुनीश कुमार के खिलाफ धारा 303(2) BNS के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। अब इस बात की जांच कर रही है कि क्या इस मामले में उसके साथ और भी लोग शामिल थे या उसने अकेले ही इतने बड़े स्तर पर सामान खुर्द-बुर्द किया।