लुधियाना में किराना दुकान पर हथियारों और पत्थर से हमला:दो दिन पहले हुई थी कहासुनी ,CCTV में कैद हुई वारदात

लुधियाना के सलेम टाबरी इलाके में जालंधर बाईपास के नजदीक स्थित एक किराना दुकान पर देर रात धारदार हथियारों और पत्थरबाजी से हमले का मामला सामने आया है। वारदात की CCTV फुटेज में चार युवक दुकान पर पत्थरबाजी और हमला करते नजर आ रहे हैं। पुलिस ने शिकायत दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। दो दिन पहले हुई थी कहासुनी पीड़ित ललित कुमार ने बताया कि दो दिन पहले एक युवक सामान लेने आया था। उसने गाली-गलौज की और धमकी देते हुए कहा अपना हिसाब लगा ले। बीती रात वही युवक अपने साथियों के साथ मुंह ढककर दुकान पर पहुंचा और धारदार हथियारों से दुकान और वाहन पर हमला कर दिया।ललित कुमार ने बताया कि हमलावरों ने दुकान के शीशे तोड़ दिए फ्रिज को नुकसान पहुंचाया और सारा सामान बिखेर दिया। दुकान के बाहर खड़ी उनकी कार को भी नुकसान पहुंचाया गया। हमले में उन्हें भी चोटें आई हैं। CCTV में क्या दिख रहा है सामने आई CCTV फुटेज में चार युवक दुकान पर आते ही पत्थरबाजी शुरू करते दिख रहे हैं। करीब पांच से सात मिनट तक लगातार पत्थर बरसाते और धारदार हथियारों से हमला करते हुए नजर आ रहे हैं। पुलिस ने शिकायत दर्ज कर जांच शुरू की पीड़ित ने देर रात मेडिकल जांच करवाने के बाद एल्डिको पुलिस चौकी में शिकायत दर्ज करवाई है। पुलिस ने CCTV फुटेज को कब्जे में ले लिया है और आरोपियों की पहचान की जा रही है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।