लुधियाना में DRI की बड़ी कार्रवाई:गाड़ियों के स्पीकरों में छुपाई 11 करोड़ की हेरोइन दो गिरफ्तार

लुधियाना में नशीले पदार्थों की तस्करी पर बड़ी कार्रवाई करते हुए डायरेक्टरेट ऑफ रेवेन्यू इंटेलिजेंस लुधियाना ज़ोनल यूनिट ने 5.58 किलो हेरोइन बरामद की है। अंतरराष्ट्रीय बाज़ार में इसकी कीमत करीब ₹11.15 करोड़ बताई जा रही है। इस मामले में दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है। सूत्रों से मिली पुख्ता जानकारी के आधार पर DRI की टीम को पता चला था कि बॉर्डर इलाकों से एक वाहन के जरिए नशा लुधियाना लाया जा रहा है। इसके बाद अधिकारियों ने फिरोज़पुर–लुधियाना हाईवे पर गुप्त निगरानी शुरू की। 10 जनवरी 2026 को शाम के समय संदिग्ध गाड़ी दिखाई दी। टीम ने वाहन को रोककर तलाशी ली। जांच के दौरान गाड़ी के डिक्की में रखे दो बड़े स्पीकर्स में अत्याधुनिक तरीके से बनाए गए गुप्त खाँचों से 10 पारदर्शी पैकेट बरामद हुए। ये पैकेट सफेद कपड़े में लिपटे हुए थे और दो जूते के बैगों में छुपाए गए थे। फील्ड टेस्ट में पुष्टि हुई कि यह पदार्थ हेरोइन है। कुल वजन 5.58 किलो पाया गया जो NDPS कानून के तहत वाणिज्यिक मात्रा की श्रेणी में आता है। DRI ने हेरोइन वाहन और अन्य सामग्री को NDPS Act 1985 के तहत जब्त कर लिया। वाहन में मौजूद दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया। DRI अधिकारियों का कहना है कि यह कार्रवाई नशा तस्करी के नेटवर्क को तोड़ने के लिए उनकी लगातार सतर्कता और प्रतिबद्धता का हिस्सा है।