लुधियाना में चाइना डोर पर ड्रोन से निगरानी:लोगों के छतों पर नजर रखेगी पुलिस; पकड़े जाने पर FIR होगी दर्ज

लुधियाना में अब चाइना डोर से पतंग उड़ाने वालों की खैर नहीं है। प्रशासन ने चाइना जानलेवा डोर के खिलाफ अब तक का सबसे सख्त रुख अपना लिया है। अमृतसर और जालंधर जैसे पंजाब के अन्य प्रमुख शहरों में ड्रोन सर्विलांस की सफलता के बाद अब सूत्रों की माने तो लुधियाना पुलिस ने भी शहर की छतों पर ड्रोन विंग तैनात करने का फैसला किया है। पुलिस अधिकारियों की सीधी निगरानी में हाई-टेक ड्रोन उड़ाए जाएंगे। ये ड्रोन घनी आबादी वाले इलाकों गांवों और कस्बों में घर की छतों की स्पष्ट वीडियोग्राफी करेंगे। लोहड़ी तक नो फ्लाई जोन यह अभियान लोहड़ी के त्योहार तक रोजाना चलेगा। पुलिस की टीमें कंट्रोल रूम से लाइव फीड के जरिए पतंगबाजों पर नजर रखेंगी। वही पुलिस अधिकारियों की और से बाजारों में भी चेकिंग की जाएगी की कौन से दुकानदार डोर बेच रहे हैं । पुलिस बोली- चाइना डोर इस्तेमाल पर होगी सख्त कार्रवाई यदि कोई भी व्यक्ति चाइना डोर प्लास्टिक डोर का इस्तेमाल करता पाया गया तो पुलिस उसे मौके पर ही ट्रेस कर गिरफ्तार करेगी। पुलिस ने साफ कर दिया है कि चाइना डोर का इस्तेमाल अब केवल मामूली अपराध नहीं माना जाएगा। चूंकि यह डोर इंसानों और बेगुनाह पक्षियों के लिए जानलेवा साबित हो रही है इसलिए पकड़े जाने पर आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया जाएगा। प्रशासन की अपील हम नहीं चाहते कि किसी की खुशी किसी दूसरे के मातम का कारण बने। लोग सूती डोर का ही प्रयोग करें। ड्रोन हर छत पर नज़र रख रहा है इसलिए कानून का उल्लंघन न करें।