लुधियाना में 'करनैल चिकन' पर एक्साइज विभाग की रेड:अंदर चल रही थी शराब पार्टी,मालिक पर FIR दर्ज
- Admin Admin
- Jan 10, 2026
लुधियाना शहर के शिंगार सिनेमा रोड पर स्थित करनैल चिकन कॉर्नर पर आबकारी विभाग ने बड़ी कार्रवाई की है। गुप्त सूचना के आधार पर की गई इस छापेमारी में रेस्टोरेंट के भीतर लोग सरेआम जाम छलकाते पकड़े गए। विभाग ने चिकन कॉर्नर के मालिक प्रदीप सिंह के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। एक्शन में आबकारी विभाग यह छापेमारी में टीम शिंगार सिनेमा रोड पहुंची और जब एक्साइज इंस्पेक्टर नवदीप सिंह ने पुलिस टीम के साथ अंदर दस्तक दी तो नजारा चौंकाने वाला था।रेस्टोरेंट के अंदर कई लोग अवैध रूप से शराब पी रहे थे।नियमों को ताक पर रखकर बिना लाइसेंस अहाते की तरह शराब परोसी जा रही थी। टीम ने मौके पर मौजूद लोगों और परोसी जा रही शराब को कब्जे में लेकर कागजी कार्रवाई शुरू की। मालिक पर कार्रवाई मामले की गंभीरता को देखते हुए चिकन कॉर्नर के मालिक प्रदीप सिंह के खिलाफ पुलिस स्टेशन डिवीजन-3 में एक्साइज एक्ट 1914 की धारा 68 के तहत कार्रवाई की गई है। साथ ही आगे की जांच शुरू कर दी गई है।



