लुधियाना में फैक्ट्री में लगी भीषण आग:आसमान में छाया काला धुआं; मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम

लुधियाना के दीपनगर इलाके में गुरुवार दोपहर एक फैक्ट्री में भीषण आग लग गई जिसके चलते फैक्ट्री में अफरा तफरी मच गई। बता दें की फैक्ट्री में होजरी और सर्दी का माल तैयार किया जाता है फैक्ट्री का नाम गोयल होजरी मिल के नाम पर है। मामले की जानकारी देते हुए पीड़ित ने बताया कि हम लोग दोपहर का खाना खाकर धूप सेक रहे थे और तभी नीचे से आग लगने की बदबू आई जब हम नीचे उतरे तो एक बंदा हमारा फंस गया। उसको निकाल कर जब हम बाहर आए तो अमीरी प्रसाद नमक को आज का धुआं चढ़ गया। जिससे वह बेहोश हो गया। उसको अस्पताल के लिए भेजा गया। आगे की जानकारी देते हुए पीड़ित ने कहा कि करीब 2:30 बजे आग लगी इसके बाद फायर ब्रिगेड को मौके पर बुलाया गया। फायर ब्रिगेड की टीम की ओर से मौके पर काबू पाया जा रहा है। यह दो मंजिला फैक्ट्री है। जिसमें धागा वह स्वेटर का कच्चा माल पुरा जल गया है। वही अभी आग पर काबू पाने का प्रयास जारी है। आग से मची अफरा तफरी खबर अपडेट की जा रही है...