लुधियाना फिरोजपुर रोड पर BMW X1 में लगी आग वीडियो:लपटों ने कुछ ही मिनटों में कार को कर दिया राख
- Admin Admin
- Jan 19, 2026
लुधियाना के फिरोजपुर रोड पर रविवार देर रात उस समय हड़कंप मच गया जब एमबीडी मॉल के सामने से गुजर रही एक बीएमडब्ल्यू एक्स-1 कार में अचानक आग भड़क उठी। कार चला रहे युवक आकर्षित ने जैसे ही बोनट से धुआं उठता देखा तुरंत सूझबूझ दिखाते हुए वाहन को एबी लिक्विड शराब ठेके के बाहर रोक दिया। कुछ ही सेकंड में कार के आगे वाले हिस्से से लगी आग तेज़ लपटों में बदल गई। मौके देखते ही आकर्षित और उसके साथ बैठी एक युवती जल्दी से कार से कूदकर बाहर निकले और अपनी जान बचाई। राहगीरों ने बनाई वीडियो में क्या दिखाया घटना की वीडियो भी सामने आई है। वीडियो में साफ दिखाई दे रहा है कि पहले आग कार के फ्रंट हिस्से में लगी और फिर देखते ही देखते कुछ ही मिनटों में पूरी कार आग के गोले में तब्दील हो गई। आग की लपटों ऐसी थी कि राहगीरों को दूर खड़ा होना पड़ा। मौके पर मौजूद लोग आग बुझाने की कोशिश तो करते रहे लेकिन आग तेजी से फैलती चली गई। अंडे की दुकान वाले अजय ने की मदद की कार के पास ही अंडे की दुकान लगाने वाले अजय ने भी साहस दिखाते हुए आग बुझाने की कोशिश की। लेकिन आग इतनी तेज़ थी कि उनके प्रयास कारगर नहीं हो सके। लपटों का रौद्र रूप देखते हुए लोगों ने तुरंत फायर ब्रिगेड को सूचना दी। 11:36 पर फायर ब्रिगेड को मिली सूचना, कुछ ही मिनटों में पहुंची टीम करीब रात 11:36 बजे लोकल अड्डे स्थित फायर ब्रिगेड कंट्रोल रूम को घटना की सूचना मिली। सूचना मिलते ही फायर टेंडर मौके की ओर रवाना हुआ। फायरमैन रमन कुमार ने बताया कि जब वे मौके पर पहुंचे तो कार से ऊंची-ऊंची लपटें उठ रही थीं। टीम ने तेजी दिखाते हुए पानी की तेज़ धार से आग पर काबू पाने की कोशिश शुरू की। लगभग कुछ मिनटों की मशक्कत के बाद आग नियंत्रित कर ली गई लेकिन तब तक कार पूरी तरह जलकर खाक हो चुकी थी। कारणों का पता नहीं जांच जारी फिलहाल आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है। प्राथमिक तौर पर शॉर्ट सर्किट या इंजन से जुड़ी तकनीकी खराबी को माना जा रहा है लेकिन अंतिम पुष्टि जांच के बाद ही होगी।



