लुधियाना में लंगर का गजरेला बना मुसीबत:स्वास्थ्य विभाग की बड़ी कार्रवाई,510 घरों का किया सर्वे ,जाँच के लिए भेजे सैंपल
- Admin Admin
- Jan 15, 2026
लुधियाना अयाली कलां गुरुद्वारा श्री थड़ा साहिब में मकर संक्रांति पर बांटे गए गजरेले का मामला में बुधवार को प्रसाद में मिले गजरेले को खाने से करीब 50 लोग उल्टी दस्त और चक्कर आने की शिकायत के बाद अस्पताल पहुंच गए थे। सभी का अलग अलग अस्पतालों में इलाज चला और अब स्वास्थ्य विभाग ने इस पर तुरंत कार्रवाई शुरू कर दी है। सिविल सर्जन ने लिया संज्ञान,टीम मौके पर पहुँची आज सिविल सर्जन लुधियाना की टीम ने गांव अयाली कलां पहुंचकर जांच की। डॉ. रमनदीप कौर ने बताया कि सूचना मिली थी कि गुरुद्वारा साहिब के लंगर में गजरेला खाने के बाद लोग बीमार हुए। टीम ने मौके पर जाकर लोगों से बातचीत की। जांच में सामने आया कि गजरेला सुबह ताज़ा बनाया गया था और दो बार आया था। बताया गया कि दूसरी बार का गजरेला खाने के बाद ही लोगों की तबीयत बिगड़ी। 510 घरों का सर्वे,कई में मिले फूड पॉइजनिंग के लक्षण हेल्थ विभाग ने सतर्कता बढ़ाते हुए इलाके में 510 घरों का डोर-टू-डोर सर्वे करवाया। सर्वे में कुछ लोगों में फूड पॉइजनिंग जैसे लक्षण पाए गए। हालांकि जिन 50 लोगों को निजी अस्पतालों में भर्ती करवाया गया था उन्हें आज छुट्टी दे दी गई है। हलवाई की दुकान से लिए गए सैंपल कार्रवाई के तहत हेल्थ टीम ने उस हलवाई की दुकान से सैंपल लिए हैं जहाँ से गजरेला बनाया गया था। इस मामले में जो गजरेला बांटा गया था वो घी और खोये के सैंपल लैब जांच के लिए भेजे गए हैं। रिपोर्ट में क्या निकलकर आता है इसके आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। अब विभाग सैंपल रिपोर्ट का इंतजार कर रहा है हेल्थ विभाग का कहना है कि फिलहाल स्थिति नियंत्रण में है सभी मरीज ठीक होकर घर जा चुके हैं। अब सबसे अहम सैंपल रिपोर्ट है जो तय करेगी कि गजरेले में क्या मिलावट या खराबी थी।



