लुधियाना में 16 वर्षीय किशोरी ने फांसी लगाकर की आत्महत्या:पिता काम पर गए थे और भाई-बहन स्कूल; कमरे में पंखे से लटका मिला शव

लुधियाना के थाना कूम कलां के अधीन आते मानगढ़ इलाके से बीते दिन दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। यहाँ एक 16 वर्षीय नाबालिग लड़की ने घर के अंदर पंखे से फंदा लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली।मृतका की पहचान प्रतिभा के रूप में हुई है। घटना के समय लड़की घर पर अकेली थी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। काम पर थे पिता, फोन आया- 'बेटी बीमार है' मृतक के पिता दिनेश लोहा प्लांट में मजदूरी करते हैं। उन्होंने बताया कि उनके चार बच्चे हैं जिनमें प्रतिभा दूसरे नंबर की थी। दिनेश ने बताया रोजाना की तरह मैं सुबह काम पर चला गया था। घर के बाकी बच्चे स्कूल चले गए थे। और उसकी माता भी काम पर चली गईं शाम के समय अचानक साथ के घर वाले बेटे का फोन आया कि दीदी की तबीयत खराब है। मैं तुरंत काम छोड़कर घर भागा। जब घर पहुँचा तो प्रतिभा के कमरे का दरवाजा अंदर से बंद था। दरवाजा खोला तो देखा पिता ने बताया कि जब काफी देर तक दरवाजा खटखटाने पर भी कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली तो उन्होंने दरवाजा खोला।अंदर देख उनके पैरों तले जमीन खिसक गई। प्रतिभा का शव छत वाले पंखे से चुनी से लटका हुआ था। आनन-फानन में उसे नीचे उतारा गया लेकिन तब तक उसकी सांसें थम चुकी थीं। बीमारी के कारण घर पर ही रहती थी प्रतिभा परिजनों के मुताबिक प्रतिभा पहले काम पर जाया करती थी लेकिन पिछले कुछ महीनों से उसके पेट में लगातार दर्द रहता था। जिसके चलते उसने काम पर जाना छोड़ दिया था और अक्सर घर पर ही रहती थी। आशंका जताई जा रही है कि बीमारी से परेशान होकर या किसी मानसिक तनाव के चलते उसने यह कदम उठाया। पुलिस की कार्रवाई: 174 के तहत मामला दर्ज घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुँची।पुलिस ने घटनास्थल का मुआयना करने के बाद शव को कब्जे में लेकर सिविल अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया है।थाना पुलिस के अनुसार परिजनों के बयानों के आधार पर धारा 174 के तहत कार्रवाई की गई है। शव का पोस्टमार्टम करवाकर उसे वारिसों के हवाले कर दिया जाएगा। शुरुआती जांच में मामला आत्महत्या का लग रहा है हालांकि पुलिस हर पहलू से जांच कर रही है।