लुधियाना में हवाई फायरिंग कर मना रहे थे लोहड़ी:पुलिस ने छत पर छापेमारी कर 2 युवकों को दबोचा,पिस्तौल और एयरगन बरामद

पंजाब के लुधियाना में लोहड़ी के जश्न के दौरान कानून की धज्जियां उड़ाना दो युवकों को भारी पड़ गया। थाना पुलिस ने मांगट कॉलोनी में घर की छत पर हवाई फायरिंग करने के आरोप में दो युवकों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से दो पिस्तौल एक एयरगन और कारतूस बरामद किए हैं। आरोपियों के खिलाफ धारा 125 BNS और आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस ने बताया मामले की जानकारी देते हुए ASI जपाल सिंह ने बताया कि 13 जनवरी की शाम वह पुलिस पार्टी के साथ कैलाश नगर टी-प्वाइंट के पास गश्त पर तैनात थे। इसी दौरान उन्हें सूचना मिली कि मांगट कॉलोनी की गली नंबर 2 में रविदास धर्मशाला के सामने घर की छत पर कुछ युवक शराब पी रहे हैं और उनके हाथों में हथियार हैं। सूचना थी कि युवक लोहड़ी के जश्न में अंधाधुंध हवाई फायरिंग कर रहे हैं जिससे आसपास के लोगों की जान को खतरा हो सकता है। छत पर चल रही थी पार्टी पुलिस टीम ने तुरंत कार्रवाई करते हुए बताए गए ठिकाने पर छापेमारी की। मौके पर आरोपी नवजोत सिंह निवासी न्यू बसंत विहार और मनीष निवासी विशाल कॉलोनी को काबू किया गया। तलाशी के दौरान पुलिस ने उनके पास से 2 पिस्तौल 1 एयरगन 1 जिंदा कारतूस बरामद किया। खतरे में पड़ सकती थी आम जनता की जान पुलिस अधिकारियों का कहना है कि लोहड़ी के दिन पतंगबाजी और जश्न के कारण गलियों में काफी भीड़ होती है। ऐसे में आरोपियों द्वारा शराब के नशे में की जा रही फायरिंग किसी बड़े हादसे का कारण बन सकती थी। आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद पुलिस अब यह पता लगाने में जुटी है कि बरामद किए गए हथियार लाइसेंसी हैं या अवैध और इनके पास यह पिस्तौल कहाँ से आए।हवाई फायरिंग किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं की जाएगी।