लुधियाना में लोहड़ी के चलते बाजारों में रौनक:आसमान में दिखेगा पाकिस्तान और 'बटर पेपर' के रंग बिरंगे पतंग ;ऑडर पर बनी 20 फीट की पतंग
- Admin Admin
- Jan 12, 2026
लुधियाना में लोहड़ी का त्यौहार नजदीक आते ही शहर के बाजारों में रौनक देखने को मिल रही है ।खास तौर पर दरेसी का होलसेल बाजार पतंगबाजी के शौकीनों से भरा हुआ है। इस बार बाजार में न केवल नार्मल पतंगें बल्कि कई नई वैरायटी और खास सूती डोर की जबरदस्त मांग है। बाजार में ऑडर पे बना 20 फीट का पतंग इस बार बाजार में सबसे ज्यादा चर्चा 20 फीट के पतंग की हो रही है। यह पतंग विशेष ऑर्डर पर तैयार की गई थी जिसे गुरप्रीत सिंह नामक युवक ने ₹3500 में खरीदा है। बड़े साइज के पतंगों का क्रेज: बाजार में 10 फीट की पतंग ₹1500 में और 5 फीट की पतंग ₹250 से शुरू हो रही है।पिछले 15 सालों से पतंगों के काम से जुड़े साहिल बताते हैं कि पहले उनके पिता ये बड़ी पतंगें बनाते थे। ये खास पतंगें लुधियाना में ही तैयार की जाती हैं और इनकी बुकिंग एडवांस में हो रही है। कहां-कहां से आई हैं पतंगें? बाजार में इस बार देश के कोने-कोने से पतंगों की वैरायटी लुधियाना के बाजारों में पहुंची है रामपुर की पतंग इनका तिला (बांस की डंडी) इतना शानदार होता है कि ग्राहक बिना देखे ही इन्हें पसंद कर लेते हैं। अमृतसर की तुक्कल यहां की फैंसी पतंगें और तुक्कल मुख्य आकर्षण करती हैं। नई वैरायटी में इस बार पाकिस्तानी डिजाइन, बटर पेपर, मच्छी परी, दादू, और कार्टून वाली पतंगें बच्चों को लुभा रही हैं। इसके अलावा जयपुर, बरेली, अहमदाबाद, सूरत और लखनऊ की पतंगें भी स्टॉक में हैं। वही रात की पतंगबाजी के लिए कुछ दुकानों में लाइट्स वाली पतंग भी बाजार में मौजूद है। डोर (मांझा): सूती धागे की ओर बढ़ा रुझान चाइनीज डोर (प्लास्टिक डोर) पर सरकार की सख्ती के बाद इस बार ग्राहक सुरक्षित विकल्पों को चुन रहे हैं। हालांकि कुछ लोग अब भी प्लास्टिक मांगते हैं लेकिन 30% ग्राहकों ने सूती धागे की ओर रुख किया है। कौन सी डोर है सबसे बेस्ट? वर्धमान डोर: इसे सबसे बेहतरीन माना जा रहा है जो 3-तार से लेकर 16-तार तक उपलब्ध है। पांडा सीरीज रेड पांडा, ब्लैक पांडा और पांडा गोल्ड की सबसे ज्यादा डिमांड है। बरेली का मांझा उत्तर प्रदेश के बरेली की डोर (नंबर 5 और 8) अपने तेज धार और पेचा काटने की खूबी के लिए मशहूर है।इसी के साथ ब्लैक पैंथर और न्यू इंडिया जैसी ब्रांडेड सूती डोर भी बाजार में आये है हैं। जेब पर असर: 15% तक बढ़े दाम महंगाई की मार से पतंग का बाजार भी अछूता नहीं रहा। पिछले साल के मुकाबले इस बार कीमतों में 10% से 15% की बढ़ोतरी हुई है। साधारण पतंग ₹5 से ₹20 तक डिजाइनर पतंग ₹50 से ₹200 तक बड़े साइज (5-20 फीट) ₹250 से ₹3500 तक डोर की चरखी (रील) | ₹300 से ₹5000 तक पतंगों के साइज की बोलियां: बाजार में 'धाई वाली', 'तिन वाली', 'मझोला आधा', 'पौना', 'तवा', 'सवा तवा' और 'डेढ़ तवा' जैसे हर साइज की पतंगें उपलब्ध हैं। दुकानदारों का कहना है कि जैसे-जैसे लोहड़ी करीब आती जा रही है बाजारों में भीड़ हो रही है । इस बार लुधियाना का आसमान रंग-बिरंगी और विशाल पतंगों से सराबोर होने के लिए तैयार है।



