सांसद राजा वड़िंग लुधियाना में आज करेंगे DISHA की बैठक:केंद्रीय योजनाओं के विकास कार्यों की होगी समीक्षा, अफसरों से करेंगे जवाब तलबी

पंजाब प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रधान व लुधियाना से सांसद अमरिंदर सिंह राजा वड़िंग बचत भवन में DISHA ( डिस्ट्रिक्ट डेवलपमेंट कॉर्डिनेशन एंड मॉनेटरिंग कमेटी) की महत्वपूर्ण बैठक की अध्यक्षता करेंगे। बैठक में जिले में चल रही केंद्र सरकार की विभिन्न योजनाओं के तहत चल रहे विकास कार्यों की समीक्षा की जाएगी। इस बैठक में डिप्टी कमिश्नर (डीसी) लुधियाना हिमांशु जैन व एडिशनल डिप्टी कमिश्नर अमरजीत सिंह बैंस विकास कार्यों के बारे में जानकारी देंगे। इसके अलावा अलग अलग विभागों के सभी प्रमुख प्रशासनिक अधिकारी बैठक में शामिल रहेंगे। मनरेगा के कार्यों पर रहेगा फोकस कांग्रेस मनरेगा को लेकर राज्य सरकार व केंद्र सरकार को घेर रही है ऐसे में राजा वड़िंग जिला प्रशासन से मनरेगा के तहत किए गए कार्यों और मनरेगा मजदूरों को दिए गए कार्यों की जानकारी लेंगे ताकि मनरेगा रैलियों के दौरान राज्य व केंद्र सरकार पर निशाना साधा जा सके। यही नहीं मनरेगा में हुई हेरा फेरी पर भी अफसरों से जवाब तलबी कर सकते हैं। हर विभाग से लेंगे योजनाओं की रिपोर्ट DISHA बैठक का मुख्य उद्देश्य केंद्र प्रायोजित योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन को सुनिश्चित करना और यह देखना है कि योजनाओं का लाभ सही समय पर आम जनता तक पहुंच रहा है या नहीं। सांसद राजा वड़िंग बैठक के दौरान विभागवार प्रगति रिपोर्ट लेंगे और अधिकारियों से यह स्पष्ट रूप से जानेंगे कि किन योजनाओं में देरी हो रही है और इसके पीछे क्या कारण हैं। बैठक में प्रधानमंत्री आवास योजना, जल जीवन मिशन, स्वच्छ भारत मिशन, प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना, मनरेगा, राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन, उज्ज्वला योजना, शिक्षा और सामाजिक कल्याण से जुड़ी अन्य केंद्रीय योजनाओं की विस्तार से समीक्षा की जाएगी। सांसद यह भी देखेंगे कि योजनाओं के तहत स्वीकृत राशि का सही उपयोग हो रहा है या नहीं और कार्यों की गुणवत्ता मानकों के अनुरूप है या नहीं। पिछली बैठक में जारी दिशा निर्देशों पर होगी चर्चा DISHA बैठक में जनप्रतिनिधियों द्वारा उठाए गए मुद्दों और सुझावों पर भी चर्चा होगी। इसके अलावा पिछली बैठक में सांसद ने अफसरों को जो दिशा निर्देश जारी किए थे उन पर भी चर्चा की जाएगी। खासतौर पर शहरी और ग्रामीण इलाकों में सड़क, पेयजल, स्वास्थ्य सुविधाओं, साफ-सफाई और रोजगार से जुड़े मामलों पर फोकस किया जाएगा। लुधियाना जैसे बड़े औद्योगिक और आबादी वाले जिले में विकास कार्यों की नियमित निगरानी को लेकर यह बैठक काफी अहम मानी जा रही है। DISHA बैठक के प्रमुख एजेंडा