लुधियाना निगम की रानी झाँसी रोड पर बड़ी कार्रवाई:डिपार्टमेंटल स्टोर किया सील ,पार्किंग को बनाया गोदाम

लुधियाना शहर के सबसे व्यस्त कमर्शियल इलाके घुमार मंडी रानी झाँसी रोड पर नगर निगम ने शनिवार सुबह-सुबह बड़ी कार्रवाई की है। निगम की टीम ने नियमों के उल्लंघन के मामले में सेठी सुपर स्टोर को सील कर दिया है। कार्रवाई के समय स्टोर बंद था टीम ने शटर पर ताला लगाकर निगम की सील लगा दी और नोटिस चिपका दिया। क्यों हुई कार्रवाई नगर निगम के अधिकारियों के मुताबिक सेठी सुपर स्टोर ने बिल्डिंग प्लान पास करवाते समय बेसमेंट को पार्किंग के लिए दिखाया था। लेकिन असलियत में इस बेसमेंट का इस्तेमाल कमर्शियल गतिविधियों के लिए किया जा रहा था। पार्किंग की जगह पर सामान रखे होने के कारण ग्राहक अपनी गाड़ियाँ सड़क पर खड़ी करते थे। सड़क पर पार्किंग रानी झाँसी रोड और घुमार मंडी इलाके में हर समय ट्रैफिक जाम की स्थिति बनी रहती है। जांच में सामने आया कि इस जाम के पीछे सेठी सुपर स्टोर का भी अहम भूमिका थी ।क्योंकि स्टोर के पास अपनी पार्किंग होने के बावजूद उसका इस्तेमाल नहीं हो रहा था। अधिकारी ने कहा हमने बार-बार चेतावनी दी थी कि पार्किंग की जगह का इस्तेमाल सिर्फ वाहनों के लिए करें। नियमों का उल्लंघन होने पर आज स्टोर को सील करने की कार्रवाई की गई है।