लुधियाना में 30 हजार कनाडाई डॉलर लूटे:इनोवा सवार बदमाश ने की वारदात बस से उतरते ही बदमाशों ने घेरा मामला दर्ज
- Admin Admin
- Jan 13, 2026
लुधियाना के वेरका मिल्क प्लांट के पास एक लूट की वारदात का मामला सामने आया है। जगराओं के एक कारोबारी के ड्राइवर से तीन अज्ञात बदमाशों ने बैग छीन लिया जिसमें 30 हजार (कनाडाई डॉलर करीब 18-20 लाख भारतीय रुपये )। वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी पहले से खड़ी एक सफेद रंग की इनोवा कार में सवार होकर फरार हो गए। बस से उतरते ही बदमाशों ने घेरा शिकायतकर्ता नितिन गोयल निवासी जगराओं ने पुलिस को बताया कि उन्होंने 5 जनवरी को अपने ड्राइवर रवि कुमार को 30 हजार कनाडाई डॉलर देकर लुधियाना में अपने दोस्त दिवाकर के पास भेजा था। ड्राइवर बस के जरिए लुधियाना पहुँचा। जैसे ही वह वेरका मिल्क प्लांट के सामने बस से उतरा उसी बस से तीन युवक भी नीचे उतरे। बदमाशों ने ड्राइवर को रोककर पूछा कि बैग में क्या है जब ड्राइवर ने बताया कि इसमें डॉलर हैं तो आरोपी बैग छीनकर भाग निकले। 5 लोगों पर मामला दर्ज पुलिस ने जांच के बाद इस मामले में U/S 304, 61(2) BNS के तहत केस दर्ज किया है। आरोपियों की पहचान इस प्रकार हरजीत सिंह ,जसपाल सिंह और सकत्तर सिंह अमृतसर के रहने वाले हैं,स्टीफन गुरदासपुर और सरबजीत सिंह उर्फ गोसा लुधियाना के रहने वाले के रोप में हुए है पुलिस ने कहा शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर लिया गया है। वारदात में इस्तेमाल इनोवा कार और आरोपियों की तलाश में छापेमारी की जा रही है।



