लुधियाना पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़:क्रॉस फायरिंग में दो बदमाशों को लगी गोली, दो पिस्टल बरामद

लुधियाना कमिश्नरेट पुलिस की हैबोवाल इलाके में कुख्यात रोहित गोदारा गैंग के सदस्यों के साथ मुठभेड़ हो गई। पुलिस को इनपुट मिला था कि रोहित गोदारा गैंग से जुड़े कुछ बदमाश इलाके में किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने की फिराक में घूम रहे हैं। थाना हैबोवाल पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार करने की कोशिश तो उन्होंने पुलिस पर फायरिंग कर दी। पुलिस ने जवाबी फायरिंग की और दो बदमाशों को गोलियां लगी हैं। पुलिस ने आरोपियों से दो अवैध पिस्टल भी बरामद किए हैं।