गोल्डी बराड़ से जुड़े गैंग का भंडाफोड़:लुधियाना पुलिस ने 3 हफ्तों में 10 शूटर-सप्लायर दबोचे; विदेशी ग्लॉक पिस्टल समेत 12 हथियार बरामद
- Admin Admin
- Jan 18, 2026
लुधियाना पुलिस कमिश्नरेट ने संगठित अपराध के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए कुख्यात गैंगस्टर गोल्डी बराड़ से जुड़े हथियार सप्लाई और उगाही मॉड्यूल का पर्दाफाश किया है। तीन हफ्तों की लगातार कार्रवाई में पुलिस ने 10 शूटर और सप्लायर को गिरफ्तार कर 12 अत्याधुनिक हथियार बरामद किए हैं। विदेशी हथियारों का जखीरा बरामद आरोपियों से पुलिस ने 2 ऑस्ट्रियन ग्लॉक पिस्टल समेत 10 अन्य अत्याधुनिक हथियार जब्त किए। यह गिरोह पंजाब में अवैध हथियारों की तस्करी, उगाही और सुपारी किलिंग में सक्रिय था। गैंग राज्य में दहशत का माहौल बनाने की साजिश रच रहा था। BNS और आर्म्स एक्ट के तहत केस दर्ज पुलिस ने सभी आरोपियों के खिलाफ BNS और आर्म्स एक्ट की संबंधित धाराओं के तहत एफआईआर दर्ज कर ली है। गिरोह के बाकी सदस्यों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी अभियान जारी है। पंजाब पुलिस ने दोहराया कि वह राज्य से गैंगस्टर नेटवर्क को पूरी तरह खत्म करने के लिए प्रतिबद्ध है और ऐसी कार्रवाइयां जारी रहेंगी।



