लुधियाना रेलवे स्टेशन पर पुलिस का सर्च ऑपरेशन:संदिग्ध लोगों से पूछताछ, पैसेंजर के सामान की ली तलाशी, गणतंत्र दिवस को लेकर अलर्ट
- Admin Admin
- Jan 14, 2026
लुधियाना में गणतंत्र दिवस के मद्देनजर लुधियाना पुलिस और जीआरपी पूरी तरह से अलर्ट मोड पर है। बुधवार को लुधियाना रेलवे स्टेशन पर पुलिस और जीआरपी ने ऑपरेशन कासो के तहत संयुक्त सर्च अभियान चलाया। नशा तस्करों और असामाजिक तत्वों पर नकेल कसने के लिए किए गए इस ऑपरेशन में करीब 150 पुलिसकर्मियों ने स्टेशन के हर प्लेटफार्म और संदिग्ध ठिकानों की तलाशी ली। डीएसपी तेजपाल सिंह ने बताया कि नशे के खिलाफ छेड़ी गई मुहिम के तहत बुधवार को रेलवे स्टेशन पर विशेष चेकिंग की गई। इस कार्रवाई में जीआरपी के करीब 50 कर्मचारी शामिल रहे। वहीं लुधियाना जिला पुलिस की ओर से डीएसपी भनोट भी अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे जिसमें 100 से अधिक पुलिस कर्मी शामिल थे। प्लेटफॉर्म से लेकर पार्सल घर तक चेकिंग पुलिस टीमों ने स्टेशन पर मौजूद यात्रियों के सामान की जांच की और संदिग्ध लगने वाले व्यक्तियों से पूछताछ की। प्लेटफार्म नंबर 1 से 7 तक सभी पर तलाशी ली गई। यहां तक की वेटिंग रूम, पार्सल घर और पार्किंग एरिया में चेकिंग की गई। 26 जनवरी तक रहेगा 'हाई अलर्ट' डीएसपी भनोट ने स्पष्ट किया कि यह अभियान केवल आज के लिए नहीं है। आगामी 26 जनवरी को देखते हुए सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। लुधियाना पुलिस और जीआरपी का यह संयुक्त चेकिंग अभियान आने वाले दिनों में भी लगातार जारी रहेगा। स्टेशन के साथ-साथ शहर के बस स्टैंड और अन्य भीड़भाड़ वाले इलाकों में भी इसी तरह की कासो कार्रवाई की जाएगी।



