लुधियाना में छोटा हाथी चोरी:गाड़ी के चारों तरफ लगाया चक्कर मात्र 5 सेकंड की चोरी,CCTV में कैद
- Admin Admin
- Jan 20, 2026
पंजाब के लुधियाना में मोचपुरा बाजार गोकुल रोड इलाके में चोरों के हौसले बुलंद हैं। यहाँ एक शातिर चोर ने महज 5 सेकंड के भीतर टाटा इंट्रा (छोटा हाथी) का लॉक खोलकर उसे चोरी कर लिया और मौके से फरार हो गया। पूरी घटना पास में लगे CCTV कैमरे में कैद हो गई है जिसके आधार पर पुलिस अब आरोपी की तलाश कर रही है। क्या है पूरा मामला? जानकारी देते हुए अजीत कुमार जनता नगर निवासी ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उनकी सफेद रंग की टाटा इंट्रा V-30 (PB04AE-8746) गाड़ी जिसे उनका ड्राइवर आशु कुमार चलाता है रोजाना की तरह गोकुल रोड पर स्थित लायलपुर स्वीट्स के पास खड़ी थी। ड्राइवर ने 16 जनवरी रात को गाड़ी लॉक करके सही सलामत खड़ी की थी। जब 17 जनवरी सुबह जब ड्राइवर मौके पर पहुँचा तो गाड़ी वहां से गायब थी। काफी तलाश करने के बाद भी जब गाड़ी नहीं मिली तो इसकी सूचना पुलिस को दी गई। CCTV में दिखा मास्टरमाइंड चोर पुलिस ने जब आसपास के CCTV फुटेज खंगाले तो फुटेज में दिखा कि एक अज्ञात व्यक्ति जिसने संतरी रंग का ट्रैक सूट और लाल रंग का मफलर पहना हुआ है गाड़ी के पास आता है।वह गाड़ी के इर्द-गिर्द चक्कर लगाता है जैसे ही उसे मौका मिलता है वह मात्र 5 सेकंड के अंदर बड़ी सफाई से गाड़ी का लॉक खोलता है और उसे लेकर रफूचक्कर हो जाता है। पुलिस की कार्रवाई थाना नंबर 01 की पुलिस ने अजीत कुमार के बयानों के आधार पर अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ BNS की धारा 303(2) के तहत मामला दर्ज कर लिया है।पुलिस का कहना है हमने घटनास्थल के आसपास की CCTV फुटेज कब्जे में ले ली है। आरोपी की पहचान की जा रही है। जल्द ही चोर को गिरफ्तार कर गाड़ी बरामद कर ली जाएगी।



