लुधियाना में कारोबारी के घर चोरी, CCTV:नेपाली नौकरानी पति व भाई के साथ गली से भागते दिखी, नेपाल बॉर्डर पहुंची पुलिस

लुधियाना के पॉश एरिया सराभा नगर में फर्नीचर कारोबारी के घर से 40 तोले सोना लेकर भागते हुए नौकरानी CCTV में कैद हो गई। नौकरानी घर से कुछ दूरी पर लगे CCTV कैमरे में कैद हो गई। नौकरानी के साथ उसका पति व भाई भी जाते हुए दिख रहे हैं। वहीं पुलिस ने नौकरानी, उसके पति व भाई को पकड़ने के लिए नेपाल बॉर्डर पर डेरा जमा दिया है। सराभा नगर निवासी फर्नीचर कारोबारी की शिकायत पर पुलिस ने थाना डिवीजन नंबर पांच में नेपाली मूल की नौकरानी पार्वती व दो अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज किया था। अब सीसीटीवी फुटेज सामने आई तो पता चला कि इस चोरी में उसका पति व भाई भी साथ में था। नौकरानी ने ड्राइवर को चाय में दी नींद की गोली अब तक की पुलिस जांच में यह बात सामने आई कि रात को ड्राइवर ने नौकरानी को चाय बनाने के लिए कहा। नौकरानी ने चाय बनाई और उसमें नींद की गोली मिला दी। ड्राइवर ने चाय पी और कुछ देर बाद उसे नींद आने लगी तो वो सो गया। उसके बाद नौकरानी ने अपने पति व भाई को बुलाकर घर में चोरी की वारदात को अंजाम दिया। चोरी के बाद आरोपियों के नेपाल जाने का शक पुलिस को शक है कि नौकरानी व उसके साथी चोरी करने के बाद नेपाल भाग गए ताकि वो पकड़े न जाएं। पुलिस का कहना है कि जैसे ही उन्हें शिकायत मिली तो उन्होंने तुरंत नेपाल बॉर्डर पर पुलिस को सूचित कर दिया ताकि वो बॉर्डर पार न कर सकें। वहीं पुलिस ने अपनी एक टीम नेपाल बॉर्डर पर रवाना कर दी है। बर्थ डे पार्टी पर गया था परिवार, रखवाली के लिए बुलाया था परिवार को बर्थ डे पार्टी में जाना था इसलिए उन्होंने ड्राइवर बबलू व नौकरानी पार्वती को घर पर रखवाली के लिए बुलाया था। परिवार दोनों को कहकर गया था कि घर का ख्याल रखना। ड्राइवर बबलू लंबे समय से परिवार के साथ काम कर रहा था तो उस पर उन्हें विश्वास था। काम करते हुए नौकरानी ने तिजोरी का पता कर दिया था परिवार ने 26 दिसंबर को पार्वती को काम पर रखा। उसे किसी अन्य के जरिए रखा था। पार्वती ने पिछले दिनों में पता कर दिया था कि घर में तिजोरी किस कमरे में है। वो इसी फिराक में थी कि मालिक किसी दिन इधर-उधर हों तो घटना को अंजाम दिया जा सके। पति व भाई को तैयार रहने के लिए कहा था जानकारी के मुताबिक नौकरानी को जब मालिक ने कहा कि उसे रात को आज उनके घर पर ही रहना है तो नौकरानी ने अपने पति व भाई को तैयार रहने के लिए कहा। घर से जैसे ही मालिक बाहर गए तो उसने फोन करके अपने पति व भाई को बाहर आने के लिए कह दिया। ड्राइवर को बेहोश करने के बाद वो दोनों भी अंदर घुसे और तिजोरी तोड़कर गहने ले गए। सीसीटीवी से खुला राज, पति व भाई भी शामिल जांच अधिकारी सुखदीप सिंह ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज मिलने से राज खुला कि महिला के साथ चोरी करने में उसका पति व भाई भी शामिल था। उन्होंने बताया कि आरोपी नेपाल की तरफ भागे हैं। नेपाल बॉर्डर पर अलर्ट भेज दिया है और हमारी टीम भी वहां पहुंच चुकी है।