लुधियाना MIG फ्लैट्स में देर रात गिरी सोसाइटी की दीवार:मलबे में दबीं दो कारें CCTV में कैद हुआ हादसा

लुधियाना के चंडीगढ़ रोड वर्धमान के पास MIG फ्लैट्स में रविवार देर रात उस समय हड़कंप मच गया जब सोसाइटी की एक दीवार अचानक गिर गई। दीवार गिरने की आवाज इतनी जोरदार थी कि आसपास के लोग घरों से बाहर निकल आए। इस हादसे में वहां पार्क की गई दो गाड़ियां एक i10 और एक क्रेटा मलबे के नीचे दब गईं। CCTV फुटेज आई सामने हादसे का एक सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है। वीडियो में देखा जा सकता है कि जैसे ही दीवार गिरी चारों तरफ धूल का गुबार छा गया। धमाके की आवाज सुनते ही लोग घटनास्थल की ओर भागते नजर आए। गनीमत यह रही कि हादसा देर रात हुआ वरना जानमाल का बड़ा नुकसान हो सकता था। स्थानीय निवासियों में रोष कहा पहले ही दी थी चेतावनी इलाका निवासी जगदीप राणा ने प्रशासन और सोसाइटी प्रबंधन पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने बताया हमने पहले ही लिखित और मौखिक रूप से सूचना दी थी कि यह दीवार जर्जर है और कभी भी गिर सकती है। लेकिन प्रशासन और प्रधान ने इसे गंभीरता से नहीं लिया। यह एक बंद गली है जहाँ दिनभर बच्चे खेलते रहते हैं। शुक्र है कि हादसा रात को हुआ वरना किसी मासूम की जान जा सकती थी। निवासियों ने इस लापरवाही के लिए सीधे तौर पर सोसाइटी के प्रधान और स्थानीय प्रशासन को जिम्मेदार ठहराया है। गाड़ियों का भारी नुकसान मलबे के नीचे आने से i10 और क्रेटा कार का पिछला हिस्सा पूरी तरह पिचक गया है। फिलहाल मौके पर लोगों का भारी जमावड़ा लगा हुआ था और मलबे को रात को हटाने का काम शुरू कर दिया गया था ।