लुधियाना में 10 दिन रहेगा ट्रैफिक डायवर्शन::साउदर्न बाइपास पर ईशर नगर व लोहारा पुल की होगी मरम्मत, ट्रैफिक प्लान जारी

लुधियाना में साउदर्न बाइपास पर 10 दिन तक ट्रैफिक डायवर्शन रहेगा। लुधियाना ट्रैफिक पुलिस ने ट्रैफिक डायवर्शन प्लान जारी कर दिया है। ट्रैफिक पुलिस ने लोगों से अपील की है कि डायवर्शन प्लान का पालन करें ताकि उन्हें किसी तरह की समस्या का सामना न करना पड़े। साउदर्न बाइपास पर ईशर नगर व लोहारा पुलों की मरम्मत की जा रही है। मरम्मत के दौरान साउदर्न बाईपास पर ट्रैफिक पुलिस ने भारी वाहनों की आवाजाही बंद की है। हल्के वाहन साउदर्न बाइपास पर पहले की तरह आते जाते रहेंगे। ट्रैफिक डायवर्शन प्लान 18 जनवरी से अगले दस दिन तक लागू रहेगा। ऐसा रहेगा डायवर्शन प्लान: टिब्बा पुल से सिधवां नहर के साथ साउदर्न बाइपास पर भारी वाहन नहीं आएंगे। भारी वाहन टिब्बा पुल से डेहलों रोड होते हुए मलेर कोटला रोड पर पहुंचेंगे। डेहलों के पास से गिल रोड की तरफ आएंगे और फिर वेरका की तरफ जाने के लिए दक्षिणी बाइपास पर आ जाएंगे। वेरका से साहनेवाल की तरफ जाने वाले भारी वाहन गिल रोड पर नहर के पुल से मलेर कोटला रोड पर जाएंगे और डेहलों से टिब्बा पुल की तरफ मुड़ेंगे। पुलिस ने कहा कि यह व्यवस्था आगामी दस दिन तक बनी रहेगी। गिल नहर पुल व टिब्बा पुल पर ट्रैफिक पुलिस रहेगी तैनात ट्रैफिक पुलिस के अधिकारियों का कहना है कि टिब्बा पुल व गिल रोड नहर वाले पुल पर ट्रैफिक बढ़ जाएगा। इसलिए दस दिन तक इन दोनों जगहों पर ट्रैफिक पुलिस तैनात रहेगी। इसके अलावा डेहलों व गिल रोड पर भी ट्रैफिक पुलिस को अलग अलग जगहों पर तैनात किया जाएगा।