लुधियाना टैक्सी और कमर्शियल ड्राइवरों का फूटा गुस्सा:BlaBla जैसी मोबाइल ऐप्स से दुखी ,डीसी को चाबियां सौंपने की दी चेतावनी

लुधियाना शहर के टैक्सी और कमर्शियल वाहन चालकों ने अपनी मांगों को लेकर प्रशासन के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। आज चालकों ने पुलिस कमिश्नर और जिला प्रशासन dc को अपनी समस्याओं संबंधी एक ज्ञापन सौंपा। ड्राइवरों का कहना है कि यदि उनकी मांगों को जल्द पूरा नहीं किया गया तो वे अपने वाहनों की चाबियां जिला प्रशासन (DC) को सौंप देंगे। जानकारी देते हुए ड्राइवरों ने प्रशासन से गंभीर मुद्दे रखे कहा कि निजी (व्हाइट प्लेट) गाड़ियों का इस्तेमाल धड़ल्ले से कमर्शियल काम के लिए किया जा रहा है जिससे वैध परमिट वाले टैक्सी चालकों का रोजगार छिन रहा है।उनकी और से BlaBla जैसी मोबाइल ऐप्स के जरिए अवैध रूप से सवारियां ढोने वालों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की मांग की गई है।उनकी शिकायत में निजी गाड़ियों पर फर्जी आईडी और परमिट बनाकर काम करने वालों के वाहन जब्त करने और उन पर भारी जुर्माना लगाने की अपील की गई है।वही जालंधर बाईपास, समराला चौक और शेरपुर चौक जैसे प्रमुख इलाकों में निजी गाड़ियां बस के रेट पर सवारियां बैठा रही हैं। इस अवैध शेयरिंग सिस्टम के कारण बस और टैक्सी चालकों को भारी आर्थिक नुकसान हो रहा है। सरकार और प्रशासन से माँग कुनाल शर्मा ने कहा हम सरकार को टैक्स और परमिट फीस देते हैं लेकिन प्रशासन की ढील के कारण अवैध गाड़ियां हमारा काम छीन रही हैं। अगर यह तुरंत बंद न हुआ तो हमारे पास अपनी गाड़ियां खड़ी करके चाबियां डीसी साहब को सौंपने के अलावा कोई रास्ता नहीं बचेगा। प्रशासन को अल्टीमेटम और चेतावनी ड्राइवरों ने स्पष्ट किया है कि वे केवल वैध परमिट वाली टैक्सियों को ही सवारियां ढोने की अनुमति देने की मांग कर रहे हैं। उन्होंने यह भी चेतावनी दी कि यदि कोई सरकारी कर्मचारी इन अवैध ऐप्स या निजी वाहनों को बढ़ावा देता पाया गया तो उसके खिलाफ भी कार्रवाई होनी चाहिए।