लुधियाना के शिव शक्ति मंदिर में चोरी:गर्भगृह का गेट काटकर कीर्तन का सामान, चांदी के नाग-नागिन और DVR गायब मामला दर्ज
- Admin Admin
- Jan 11, 2026
लुधियाना के ढंडारी खुर्द इलाके के दशमेश मार्केट के नजदीक शिव शक्ति मंदिर में बीती 6/7 जनवरी की दरमियानी रात चोरी की घटना सामने आई है। नामालूम चोरों ने मंदिर के गर्भगृह का गेट काटकर अंदर से कीर्तन करने का सामान चांदी के दो नाग–नागिन, प्रसाद बनाने वाले बर्तन और मंदिर में लगा DVR चोरी कर लिया। सेवादार ने बताया मंदिर में बतौर सेवादार काम करने वाले व्यक्ति ने पुलिस को दिए बयान में बताया कि वह रोज़ाना की तरह सेवा करने आया तो गर्भगृह का गेट टूटा हुआ मिला और अंदर से कुछ सामान भी गायब था। उन्होंने बताया कि मंदिर के अन्दर गर्भगृह है जहां का गेट काटकर अंदर से कीर्तन करने का सामान और चांदी के दो नाग–नागिन,प्रसाद बनाने वाले बर्तन चोरी कर ले गए और यहाँ तक की मंदिर में लगा DVR भी चुरा अपने साथ ले गए। स्थानीय लोगों में रोष, सुरक्षा बढ़ाने की मांग मंदिर में हुई इस चोरी की घटना को लेकर स्थानीय लोगों में नाराजगी देखने को मिल रही है। लोगों का कहना है कि धार्मिक स्थलों पर लगातार हो रही चोरी की घटनाओं पर सख़्त कार्रवाई की जरूरत है। मंदिर प्रबंधन ने प्रशासन से इलाके में रात के समय पेट्रोलिंग बढ़ाने की मांग भी की है। पुलिस की कारवाही सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामला धारा 331(4),305 BNS के तहत नामालूम आरोपियों के खिलाफ दर्ज कर लिया गया है। पुलिस आसपास लगे CCTV कैमरों की फुटेज खंगालने में जुटी है।



