डिसेबल यात्रियों के लिए ब्रेल लिपि में लगेगा मैप, स्पेशल वॉशरूम बनेंगे
- Admin Admin
- Jan 20, 2026
-डीसी हिमांशु जैन ने बस स्टैंड का किया निरीक्षण, समय से काम करने के निर्देश- अभी फिलहाल दिव्यांग यात्रियों के लिए एक शौचालय बनाया जा रहा है। आगे चलकर और बनाए जाएंगे। साथ ही ब्रेल लिपी का मैप बनाया जा रहा है। इसके बाद बाकी अन्य काम होंगे। सोमवार को डिप्टी कमिश्नर ने बस स्टैंड के कामों का निरीक्षण कर संबंधित विभागों और काम करने वाली एजेंसियों को निर्देश दिया कि मानकों का पालन करें और सभी काम समय पर पूरे करें। उन्होंने बताया गया कि प्रोजेक्ट का दूसरा चरण सार्वजनिक परिवहन बसों तक एक्सेसिबिलिटी उपायों का विस्तार किया जाएगा। भास्कर न्यूज|लुधियाना शहर स्थित बस स्टैंड में डिसेबल यात्रियों के लिए प्रोजेक्ट उम्मीद के तहत कई तरह की सुविधाएं होने जा रही है। जिसका काम जिला प्रशासन के द्वारा एक्ट ह्यूमन फाउंडेशन के सहयोग से की जा रही है। जिसका मुख्य उद्देश्य दिव्यांग लोगों की जरूरतों को पूरा करना है। बस स्टैंड में दिव्यांग यात्रियों के लिए टैक्टाइल पाथ-वेग, टायलेट और ब्रेल लिपि में बस स्टैंड का मैप और पोलो पर उनके नंबर ब्रेल लिपी में बोर्ड लगाया जाएगा। इससे डिसेबल यात्रियों को परेशानी न हो। सोमवार को डीसी हिमांशु जैन ने बस स्टैंड में हो कार्य का निरीक्षण किया और जरुरी निर्देश दिए। बस स्टैंड में बड़ी संख्या में डिसेबल यात्री यात्रा करते हैं। लेकिन उनके लिए बस स्टैंड में सुविधाओं का अभाव है। इसको देखते हुए जिला प्रशासन के सहयोग से एक्ट ह्यूमन फाउंडेशन डिसेबल यात्रियों के लिए सुविधाएं देने जा रहा है जिससे उनको परेशानी न हो। बस स्टैंड में पहले चरण में येलो टैक्टाइल पाथवे, ब्रेल साइनेज, सेफ्टी रेलिंग, रैंप और इमरजेंसी अलार्म सिस्टम से लैस दिव्यांग-अनुकूल वॉशरूम बनाया जा रहा है। इससे दिव्यांग यात्रियों को सुरक्षा और आने-जाने में आसानी में काफी सुधार होगा। इन सुविधाओं में टैक्टाइल पाथवे का काम लगभग पूरा हो गया है। डीडीएफ लुधियाना अंबर बंधोपाध्याय ने बताया कि चार महीने से काम चल रहा है। यलो टैक्टाइल पाथ से दिव्यांग को आसानी से रास्ता खोज सकेंगे। इस पाथवे में नेत्रहीन व्यक्ति डंडे के सहारे चल सकेंगे। आसानी से स्टेशन तक पहुंच सकेंगे। बस स्टैंड के नक्शे को ब्रेल में तैयार कर रहे है। जिससे कोई भी ब्लाइंड व्यक्ति जा रहा है। तो वह ब्रेल के माध्यम से बस जान सकेंगे कि किस शहर की बस किस स्टेशन से मिलेगी। उस पोल पर ब्रेल में नंबर भी लिखा जाएगा। करीब डेढ़ महीने में काम पूरा हो जाएगा।



