लुधियाना में लूट की कोशिश नाकाम, दो गिरफ्तार:मोबाइल छीन कर भागते समय फिसली बाइक, भीड़ ने पकड़ा
- Admin Admin
- Jan 20, 2026
लुधियाना जिले के ताजपुर रोड पर मोबाइल छीनने की एक कोशिश उस समय नाकाम हो गई, जब पीड़ित ने बहादुरी दिखाते हुए बदमाशों का मुकाबला किया। छीना-झपटी के दौरान लुटेरों की बाइक फिसल गई, जिसके बाद मौके पर मौजूद लोगों ने दो को पकड़ लिया। पुलिस ने दोनों आरोपियों को हिरासत में ले लिया है। जानकारी के अनुसार, पीड़ित पप्पू यादव अपने दोस्त के कमरे से वापस लौट रहे थे। इसी दौरान मोटरसाइकिल पर सवार दो युवक उनके पास आए और मोबाइल छीनने का प्रयास किया। पप्पू यादव ने मोबाइल को कसकर पकड़ लिया और बदमाशों का विरोध किया। बाइक फिसल जाने से पकड़े गए विरोध के दौरान हुई छीना-झपटी में बदमाशों की मोटरसाइकिल का टायर फिसल गया और वे सड़क पर गिर पड़े। यह देखकर आसपास मौजूद लोगों ने तुरंत कार्रवाई करते हुए दोनों बदमाशों को काबू कर लिया। घटना की सूचना तत्काल पुलिस कंट्रोल रूम (पीसीआर) को दी गई। पीसीआर टीम मौके पर पहुंची और दोनों आरोपियों को हिरासत में लेकर ताजपुर रोड चौकी भेज दिया। दो आरोपियों को पकड़ा जांच अधिकारी एएसआई गुरदियाल सिंह ने बताया कि पुलिस ने दो आरोपियों को पकड़ा है और उनसे पूछताछ की जा रही है। उन्होंने कहा कि मामले से जुड़े सभी पहलुओं की गहनता से जांच की जा रही है और ठोस तथ्यों के आधार पर आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी।पीड़ित पप्पू यादव ने बताया कि यदि वह उस समय हिम्मत न दिखाते तो उनका मोबाइल लूट लिया जाता। पुलिस ने लोगों की सराहना की उन्होंने स्थानीय लोगों की मदद की सराहना की, जिसके कारण बदमाशों को पकड़ा जा सका।पुलिस के अनुसार, पकड़े गए दोनों आरोपियों में से एक के खिलाफ पहले भी एक मामला दर्ज है। पुलिस अब आरोपियों के आपराधिक रिकॉर्ड की जांच कर रही है और यह भी पता लगा रही है कि वे किसी बड़े गिरोह से जुड़े हैं या नहीं। घटना के बाद इलाके में पुलिस गश्त बढ़ा दी गई है।



