पंजाब कांग्रेस गांवों जाकर करेगी मनरेगा मजदूरों से संपर्क:हर हलका इंचार्ज को 10 गांवों में जाकर करना है कार्यक्रम, जिला प्रधान को देनी होगी रिपोर्ट
- Admin Admin
- Jan 15, 2026
पंजाब प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने मनरेगा संग्राम के तहत अब गांव गांव जाकर मनरेगा मजदूरों के साथ बैठकें करने का फैसला किया है। सोनिया गांधी, खड़के व राहुल गांधी ने पंजाब प्रदेश कांग्रेस कमेटी को हिदायतें जारी की हैं और उन्हें कहा है कि हर नेता को अपने अपने हलके के 10-10 गांवों में जाकर मनरेगा मजदूरों से मिलना है। मनरेगा मजदूरों को मिलने के वीडियो, फोटो और मीडिया रिपोर्ट नेताओं को जिला प्रधान व प्रदेश प्रधान को भेजनी होगी। प्रदेश प्रधान पूरे प्रदेश की रिपोर्ट को तैयार करके पंजाब प्रभारी भूपेश बघेल को देंगे और वो इस रिपोर्ट को राहुल गांधी के सामने पेश करेंगे। कांग्रेसी नेताओं को 16 जनवरी से 25 जनवरी तक गांवों में ये कार्यक्रम करने हैं। वीडियो बनाने व फोटो खींचने तक सीमित न हो कार्यक्रम पंजाब प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अमरिंदर सिंह राजा वड़िंग ने कार्यकर्ताओं को कहा है कि जो भी कार्यक्रम हाईकमान की तरफ से आया है उसे सिर्फ वीडियो बनाने व फोटो खिंचवाने तक सीमित न रखें। इसे गंभीरता से लें ताकि हाईकमान का मैसेज पब्लिक तक पहुंच सके। हाईकमान नेताओं की परफॉरमेंस का करेगा आकलन राजा वड़िंग ने हाईकमान का सर्कुलर नेताओं को जारी करते हुए कहा है कि इस कार्यक्रम से हाईकमान नेताओं की परफॉरमेंस का आकलन करेगा। उन्होंने कहा कि हलका इंचार्ज, ब्लॉक प्रधान, जिला प्रधान व अन्य पदाधिकारियों को ये कार्यक्रम करने हैं लेकिन जो भविष्य में चुनाव लड़ना चाहता है वो भी इस तरह के कार्यक्रम करवाए ताकि उसकी रिपोर्ट भी हाईकमान तक पहुंच सके। भूपेश बघेल करेंगे पूरी मुहिम की मोनेटरिंग राजा वड़िंग ने कहा कि इस मुहिम की मोनेटरिंग प्रदेश प्रभारी भूपेश बघेल करेंगे। उन्होंने कहा कि इस मुहिम से जहां मनरेगा मजदूरों काे फायदा मिलेगा वहीं पार्टी की पकड़ ग्रामीण स्तर पर मजबूत होगी। उन्होंने कहा कि नेता इसे हल्के में न लें। 10 दिन की मुहिम में क्या करेगी कांग्रेस जानिए: मनरेगा कानून में आई तब्दीलियां बताएंगे: कांग्रेस नेता गांवों में जाएंगे और मनरेगा मजदूरों से मिलेंगे। उनको केंद्र सरकार द्वारा मनरेगा में किए गए बदलावों के बारे में बताएंगे कि सरकार ने किस तरह उनका काम छीना है। रोजाना एक गांव में करेंगे कार्यक्रम: नेताओं को रोजाना एक गांव में कार्यक्रम करना है और उसमें 200 से 250 लोगों की एक सभा करवानी है। उसमें कांग्रेस हाईकमान की तरफ से भेजे गए पर्चे बांटने हैं और उसमें लिखी बातों को उन्हें समझाना है। जिनको काम नहीं मिला वो मजदूर ढूंढने हैं: कांग्रेस नेताओं को गांव में 20 ऐसे मजदूर ढूंढने हैं जिनके पास मनरेगा का जॉब कार्ड है और उन्हें काम नहीं मिला। कुछ ऐसे मजदूर ढूंढने हैं जिनके जॉब कार्ड किसी और के पास हैं। नेताओं को उनके जॉब कार्ड वापस दिलाने हैं। ऐसे मजदूरों से बात करके उसके वीडियो बनाने हैं। प्रशासन को सौंपनी हैं सूचियां: गांवों में जिन मनरेगा मजदूरों काे काम नहीं मिला है उनकी सूचियां प्रशासन को सौंपनी हैं और उन्हें काम दिलाना है। उसके बाद भी काम नहीं मिला तो डीसी व अन्य उच्च अधिकारियों से शिकायत करनी है। ग्राम सभाओं से प्रस्ताव पास करवाने हैं: राजा वड़िंग ने बताया कि मनरेगा की जगह जो नया कानून आया है उसके खिलाफ ग्राम सभाओं से प्रस्ताव पास करवाने हैं और उन प्रस्तावों को कांग्रेस पार्टी के जिला प्रधान और प्रदेश प्रधान को जमा करवाने हैं। सोनिया गांधी वीडियो मैसेज सभी को सुनाना: राजा वड़िंग ने कहा कि सोनिया गांधी ने इस संबंध में एक वीडियो मैसेज भेजा है जिसे जल्दी ही सभी नेताओं को भेज दिया जाएगा। उसके बाद उस मैसेज को उन्हें बैठकों में लोगों को सुनाना है।



