लुधियाना DC ऑफिस के बाहर टीटू बनिया का अनोखा प्रदर्शन:बोले DC दफ्तर हमें किराए पर दे दो,अफ़ीम–खसखस की खेती करेंगे
- Admin Admin
- Jan 21, 2026
लुधियाना जिला कचहरी स्थित डिप्टी कमिश्नर कार्यालय के बाहर आज एक अजीबोगरीब प्रदर्शन देखने को मिला जब मुल्लापुर निवासी जै प्रकाश जैन उर्फ़ टीटू बनिया अपने समर्थकों के साथ धरने पर बैठ गए। धरने का मुद्दा भी उतना ही चौंकाने वाला था DC ऑफिस हमें किराए पर दिया जाए ताकि हम यहां अफ़ीम और खसखस की खेती कर सकें। धरने के दौरान टीटू बनिया ने कहा कि पंजाब में नशे के खिलाफ युद्ध सालों से चल रहा है लेकिन नतीजा शून्य है। सरकार ने घर गिरा लिए पुलिस अभियान चला लिए सरकारी अस्पतालों में दवाइयाँ भी दे दीं लेकिन नशा खत्म नहीं हुआ। उल्टा नौजवान और मर रहे हैं आरोप लगा रहे हैं । DC ऑफिस की जमीन को “करें से खुदाई करके खेती लायक बना देंगे जब मीडिया ने उनसे पूछा कि DC ऑफिस में खेती करने लायक ज़मीन कहाँ है तो टीटू बनिया का उत्तर दिया जगह नहीं है तो करें से खुदाई कर देंगे। सरकार हमें जिम्मेदारी दे, हम इसे खेतीके लिए उपजाऊ जमीन में बदल देंगे।उन्होंने मांग की कि पंजाब सरकार पूरे राज्य में खसखस और अफ़ीम की खेती को कानूनी मान्यता दे ताकि किसान कर्ज़ से और नौजवान नशों से बच सकें। मुख्यमंत्री और DC को संबोधित पत्र भी सौंपा धरने के दौरान टीटू बनिया ने मुख्यमंत्री पंजाब और डिप्टी कमिश्नर लुधियाना के नाम एक पत्र भी जारी किया जिसमें लिखा नशा-विरोधी अभियान पूरी तरह फेल हो चुका है सरकारी अस्पतालों में मिलने वाली नशा-मुक्ति दवाइयाँ भी युवाओं को बर्बाद कर रही हैं खसखस की खेती और डोडा भुक्की के ठेके खोलने से लोग “मारू नशों” से दूर होंगे पंजाब में किसानों,युवाओं और पानी को बचाने के लिए अफ़ीम-खसखस की खेती को लीगल किया जाए अंत में उन्होंने उम्मीद जताई कि सरकार उनकी मांगों पर गौर करेगी और जल्द मंज़ूरी देगी।



