पंजाब मानवाधिकार आयोग ने DMC अस्पातल प्रबंधन को किया तलब:अस्पताल ने डेड बॉडी रिलीज करने में की थी आनाकानी, आयोग में पेश हुआ परिवार

पंजाब के लुधियाना में स्थित DMC अस्पताल मैनेजमेंट को डेड बॉडी रिलीज करने में आनाकानी करने के मामले में पंजाब मानवाधिकार आयोग ने तलब कर दिया है। आयोग के चेयरमैन जतिंदर सिंह शंटी ने अस्पताल प्रबंधन को चंडीगढ़ दफ्तर में आकर जवाब दायर करने को कहा है। लुधियाना के दयानंद मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल (डीएमसी) में 25 दिसंबर को हैबोवाल निवासी अमर जोशी नाम के मरीज की मौत हो गई थी। उनका कुछ बकाया रहता था और अस्पताल ने बॉडी रिलीज करने से मना कर दिया। आयोग के हस्तक्षेप से बॉडी रिलीज की गई लेकिन अब अस्पताल प्रबंधन ने उसने फिर पैसे मांगने के लिए नोटिस भेज दिया। मृतक अमर जोशी का परिवार पंजाब मानवाधिकार आयोग के अध्यक्ष जतिंदर सिंह शंटी के पास पहुंचे और अपनी शिकायत दी। शिकायत में उन्होंने अस्पताल प्रबंधन के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। शिकायत मिलने के बाद आयोग ने अस्पताल प्रबंधन को तलब कर दिया है। इसकी जानकारी जतिंदर सिंह शंटी ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर की है। 17 लाख में हुआ था पैकेज, 11 लाख कर दिए थे जमा मृतक के भाई सोनू ने आयोग के चेयरमैन को बताया कि उनके भाई के लिवर ट्रांसप्लांट के लिए 17 रुपए का पैकेज हुआ था। इलाज के लिए उन्होंने एक प्लाट बेचा और 11 लाख रुपए अस्पताल में जमा करा दिए। 6 लाख रुपए अभी देने बाकी थे। अस्पताल ने बॉडी रिलीज नहीं की तो उन्होंने आपके साथ संपर्क किया और तब बॉडी रिलीज की। भाभी ने करना था लिवर डोनेट सोनू ने चेयरमैन को बताया कि उनकी भाभी ने लिवर डोनेट करना था। अस्पताल ने बॉडी रिलीज की तो उसके बाद भाभी को अस्पताल से छुट्‌टी नहीं दी। उसके लिए 1 लाख रुपए कर्ज लेकर दिए तब जाकर उन्हें रिलीज किया गया। वो पैसे भी उन्होंने ब्याज पर लेकर दिए। अस्पताल ने भेजा नोटिस शिकायतकर्ता ने आयोग के सामने पेश होकर कहा कि अस्पताल प्रबंधन ने अब उन्हें 5 लाख रुपए और 18 प्रतिशत जीएसटी जमा करवाने का नोटिस भेजा है। उन्होंने आयोग को कहा कि जब बॉडी रिलीज की गई तो उस समय उन्होंने बिल माफ करने को कह दिया था। चेयरमैन बोले, सख्त एक्शन लेंगे आयोग के चेयरमैन जतिंदर सिंह शंटी ने कहा कि वो इस मामले में सख्त एक्शन लेंगे। उन्होंने परिवार को भरोसा दिलाया है कि पहले अस्पताल प्रबंधन का पक्ष सुनेंगे और उसके बाद कार्रवाई की जाएगी।