लुधियाना हवालाती हथकड़ी खिसका कर फरार:थानेदार को मारा धक्का,पार्किंग में खड़ी गाड़ियों का सहारा लेकर फरार
- Admin Admin
- Jan 19, 2026
पंजाब के लुधियाना में एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। NDPS एक्ट के तहत गिरफ्तार एक आरोपी, स्टीफन सिद्धू, जिला कचहरी में पेशी के दौरान पुलिस हिरासत से फरार हो गया। आरोपी के भाग जाने के बाद अब पुलिस लकीर पीटती नजर आ रही है। पुलिस अब अलग-अलग इलाकों में रेड करके आरोपी को पकड़ने की कोशिश कर रही है। थाना डिवीजन नंबर 5 की पुलिस ने आरोपी के खिलाफ BNS की धारा 262 , 221, 132 के तहत मामला दर्ज किया है। NDPS एक्ट मामले में कोर्ट में किया था पेश जानकारी के अनुसार सब इंस्पेक्टर कश्मीर सिंह ने पुलिस को बताया कि वह 18 जनवरी, 2026 को मुकदमा नंबर 11, दिनांक 17/01/2026, धारा 22-61-85 NDPS एक्ट, थाना सलेम टाबरी से आरोपी स्टीफन सिद्धू को जिला कचहरी लुधियाना में माननीय अदालत में पेश करने के लिए लाए थे। हथकड़ी खिसका आरोपी हुआ फरार अदालत से एक दिन का पुलिस रिमांड हासिल करने के बाद, जब वे हथकड़ी लगाकर दोषी को माननीय अदालत से बाहर ला रहे थे, तो वकील पार्किंग के पास पहुंचने पर दोषी ने अपने हाथ से हथकड़ी खिसका दी। आरोप है कि स्टीफन सिद्धू ने SI कश्मीर को जोर से धक्का दिया, जिससे वह आम जनता और खड़ी गाड़ियों का सहारा लेकर मौके से भाग गया।



