लुधियाना में टुकड़ों में मिली लाश का केस:3 डॉक्टरों के बोर्ड ने किया पोस्टमार्टम, हत्या से पहले इंजेक्शन देने के शक
- Admin Admin
- Jan 11, 2026
पंजाब के लुधियाना के सलेम टाबरी इलाके में मिले 30 वर्षीय युवक दविंदर की नृशंस हत्या मामले में तीन डॉक्टरों के बोर्ड ने पोस्टमॉर्टम किया। बोर्ड में फोरेंसिक एक्सपर्ट डॉ. करण प्रमोद, डॉ. अभयदीप और डॉ. पवनदीप कौर शामिल थे। पोस्टमॉर्टम की शुरुआती रिपोर्ट में संकेत मिले हैं कि हत्या से पहले दविंदर के इंजेक्शन हाथ पर लगा है। सूत्रों मुताबिक यह भी सामने आया है कि गिरने के बाद उसके सिर पर हेमरेज जैसी चोट आई है। फोरेंसिक साइंस लैब भेजा गया विसरा हालांकि, मौत के सटीक कारण की पुष्टि के लिए विसरा फोरेंसिक साइंस लैब भेजा गया है। डॉक्टरों ने बताया कि शव छह टुकड़ों में पोस्टमॉर्टम के लिए लाया गया, जबकि दाहिना हाथ गायब था। पुलिस हाथ की सर्च भी कर रही है। पुलिस का दावा है कि इस केस में यदि कोई अन्य भी शामिल हुआ तो तुरंत उस पर भी कार्रवाई की जाएगी। 8 जनवरी को मिले थे शव के टुकड़े दविंदर का शव 8 जनवरी को सलेम टाबरी इलाके में छह हिस्सों में कटा हुआ मिला था। घटना के एक दिन बाद पुलिस ने शमशेर सिंह उर्फ शेरा और उसकी पत्नी कुलदीप कौर को गिरफ्तार किया। पैसों के विवाद में दोस्त ने की हत्या पुलिस के अनुसार आरोपी शमशेर सिंह और दविंदर आपस में दोस्त थे। पैसों के विवाद के चलते शमशेर ने दविंदर की हत्या की। इसके बाद आरी से शव के छह टुकड़े किए और अलग-अलग जगहों पर फेंक दिया। पूछताछ में खुल सकते हैं और राज मामले की जांच कर रहे एएसआई जिंदर सिंह ने बताया कि दोनों आरोपी फिलहाल पुलिस रिमांड पर हैं और उनसे गहन पूछताछ की जा रही है। पूछताछ के दौरान और अहम खुलासे होने की संभावना है।



