लुधियाना की सड़कों पर DGP और CP की चैकिंग:नशे का गढ़ जवाहर कैंप खंगाला,पुराने रिकार्ड वाले तस्करों के घरों में छापामारी

पंजाब के लुधियाना में आज DGP पंजाब रेलवे शशी प्रभा द्विवेदी और पुलिस कमिश्नर स्वपन शर्मा सड़कों पर लोगों को नजर आए। दोनों सीनियर अधिकारियों ने नशा तस्करों के ठिकानों और घरों पर रेड की। आज CASO आपरेशन के तहत ये चैकिंग की गई है। पुलिस टीम ने जवाहर नगर कैंप में 50 से अधिक घरों में सर्च अभियान चलाया। संदिग्ध लोगों से पूछताछ भी कई। जिन नशा तस्करों का पुराना रिकार्ड है उसे भी खंगाला गया। उन नशा तस्करों के घर छापामारी चैकिंग की गई। इसी तरह जो नशा तस्कर जमानत पर आए है उनकी गतिविधियों पर भी पुलिस ने नजर रखी हुई है। बता दें ये कोई पहला मामला नहीं है कि पुलिस ने जवाहर कैंप में चैकिंग की हो। कई बार पुलिस इन इलाकों में चैकिंग कर चुकी है लेकिन पुलिस के हाथ कोई बड़ी रिकवरी अभी तक नहीं हुई। सूत्रों मुताबिक यह भी पता चला है कि पुलिस की रेड से पहले ही इलाके में सूचना पहुंच जाती है जिस कारण नशा तस्कर अलर्ट हो जाते है। आज शहर के 15 से 18 हाट स्पाट एरिया में चल रही चैकिंग DGP शशी प्रभा द्विवेदी ने कहा कि पिछले डेढ़ वर्ष से नशा तस्करों के खिलाफ अभियान शुरू किया हुआ है। आज जवाहर नगर कैंप इलाके में चैकिंग की गई। कई लोगों को राउंडअप किया गया है। आज करीब 15 से 18 हाट स्पाट पर रेड चल रही है। कई जगह से नशा पकड़ा भी है। अभी तक 15 पर्चे दर्ज किए है। कई जगह नकदी और मोबाइल भी मिले है। रेलवे के सुरक्षा प्रबंधों को लेकर DGP शशी प्रभा द्विवेदी ने कहा कि हमारे पास जितनी फोर्स है उसके मुताबिक ठीक काम चल रहा है। रेलवे स्टेशन अभी अंडर कंस्ट्रक्शन है इस कारण ये खुला है। जब स्टेशन पूरा बन जाएगा तो एक ही एंट्री गेट होगा और एक ही निकासी गेट होगा।