लुधियाना में CRPF कॉलोनी में चोरी:मंगलसूत्र समेत लाखों के सोने के गहने और नकदी लेकर फरार, घर आए युवक पर ही शक

पंजाब में लुधियाना के दुगरी इलाके में आती CRPF कॉलोनी में चोरी की घटना का मामला सामने आया है। परिवार को शक है की जिस युवक को अपने घर में पनाह दी थी वही युवक घर के कीमती गहने और नकदी लेकर रफूचक्कर हो गया। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी और उसके दो अज्ञात साथियों के खिलाफ मामला दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है मत्था टेकने जाने के लिए अलमारी खोली तो पता चला जानकारी देते हुए सतनाम सिंह निवासी फ्लैट नंबर-2929, CRPF कॉलोनी ने पुलिस को बताया कि 13 जनवरी को वह अपनी पत्नी के साथ धार्मिक स्थल पर मत्था टेकने जाने की तैयारी कर रहे थे। जब उनकी पत्नी ने अलमारी खोलकर सामान चेक किया तो उनके पैरों तले जमीन खिसक गई। अलमारी में रखे सोने के गहने जिनमें एक मंगलसूत्र, दो अंगूठियां, बालियों का जोड़ा, लॉकेट चेन, चांदी की पाजेब और 20 हजार रुपए की नकदी गायब थी। परिवार को पुराने किराएदार पर शक सतनाम सिंह के मुताबिक चोरी की इस वारदात के पीछे प्रिंस पुत्र निवासी संगरूर का हाथ है।सतनाम ने बताया कि प्रिंस पिछले कुछ समय से उनके घर में ही रह रहा था। लेकिन वारदात के बाद से ही आरोपी का व्यवहार संदिग्ध था और वह 15 जनवरी को बिना किसी को कुछ बताए चुपचाप घर से कहीं चला गया। पीड़ित को अंदेशा है कि प्रिंस ने अपने दो अज्ञात साथियों के साथ मिलकर इस पूरी चोरी की योजना बनाई और मौका पाकर कीमती सामान पर हाथ साफ कर दिया। पुलिस कार्रवाई और जांच मामले की गंभीरता को देखते हुए दुगरी पुलिस ने आरोपी प्रिंस और उसके दो अज्ञात साथियों के खिलाफ धारा 306 BNS के तहत केस दर्ज कर लिया है। पुलिस का कहना है कि आरोपी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है और जल्द ही उसे काबू कर लिया जाएगा। पुलिस का क्या कहना है इस मामले में थाना दुगरी के जांच अधिकारी दिलबाग सिंह ने कहा हमने पीड़ित के बयानों के आधार पर मामला दर्ज कर लिया है। आरोपी प्रिंस वारदात के बाद से ही फरार है। हम कॉलोनी में लगे CCTV कैमरों की फुटेज खंगाल रहे हैं ताकि उसके साथियों की पहचान की जा सके।