एक्शन मोड में आबकारी विभाग:लुधियाना में शराब तस्कर गिरफ्तार,मैरिज पैलेस में नष्ट की खाली बोतलें
- Admin Admin
- Jan 13, 2026
पंजाब के लुधियाना में अवैध और नकली शराब के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत आबकारी विभाग ने बड़ी कार्रवाई की है। विभाग ने नाकेबंदी के दौरान एक तस्कर को दबोचने में सफलता हासिल की है वहीं दूसरी ओर शादी समारोहों में शराब के दुरुपयोग को रोकने के लिए मैरिज पैलेस में चेकिंग अभियान चलाया गया। नाकेबंदी के दौरान नौजवान से 12 बोतल अवैध शराब बरामद हुई । मिली जानकारी के देते हुए डॉ. शिवानी गुप्ता ACX लुधियाना ईस्ट ने बताया गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए ईआई ब्रजेश मल्होत्रा ने आबकारी पुलिस और थाना सदर खन्ना की पुलिस टीम के साथ मिलकर 12 जनवरी को विशेष नाका लगाया था। इस दौरान एक संदिग्ध वाहन नंबर PB-49A 2094 को रोककर तलाशी ली गई जिसमें से आइकॉनिक व्हाइट ब्रांड की 12 बोतलें बरामद हुईं। बरामद शराब केवल पंजाब में बिक्री के लिए वैध थी लेकिन इस पर कोई QR कोड नहीं पाया गया। आरोपी की पहचान बुध राम पुत्र निवासी गांव कोटलेपुरी तहसील समराला के रूप में हुई है। आरोपी के खिलाफ थाना सदर खन्ना में एफआईआर दर्ज करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है और वाहन को जब्त कर लिया गया है। वही दूसरी और मैरिज पैलेस में खाली बोतलों को कराया नष्ट इसी अभियान की कड़ी में ईआई मेजर सिंह की अगुवाई में पायल सर्कल के अंतर्गत आने वाले विभिन्न मैरिज पैलेस का औचक निरीक्षण किया गया। नियमों के उल्लंघन और शराब के अवैध पुन उपयोग को रोकने के लिए पैलेस में पड़ी शराब की खाली बोतलों को मौके पर ही नष्ट करवाया गया। इसके साथ ही क्षेत्र के शराब ठेकों की भी जांच की गई ताकि आबकारी नियमों का पूर्ण पालन सुनिश्चित किया जा सके।



