लुधियाना में कारोबारियों में रंगदारी का खौफ:सरेआम दुकानों और घरों के बाहर बदमाश चला रहे गोलियां,पुलिस जांच तक सीमित
- Admin Admin
- Jan 11, 2026
पंजाब के लुधियाना में कारोबारियों को लगातार गैंगस्टरों के नाम पर रंगदारी की थ्रेट मिल रही है। धमकियों से कारोबारी परेशान आ चुके है। कई दुकानों के तो बाहर फायरिंग तक की घटनाएं हो चुकी है। सरेआम बदमाश बाइकों पर आते है और गोलियां चलाकर फरार हो जाते है। रंगदारी का मामले अभी तक पुलिस ने एक भी तरीके से हल नहीं किया। कई मामलों में गैंगस्टरों को जेल से लाया जरूर जाता है लेकिन उनसे पूछताछ करके वापस भेज दिया जाता है। अभी तक रंगदारी के मामलों में पुलिस के हाथ खाली ही नजर आए है। पुलिस के सीनियर अधिकारियों के लिए भी रंगदारी की काल सिरदर्द बन चुकी है। अधिकारी खुद ग्राउंड वर्क कर रहे है लेकिन उनके हाथ कुछ नहीं लग रहा। रंगदारी और फायरिंग की बढ़ रही। जल्द केसों को सुलझा लेंगे-एडीसीपी अमनदीप बराड़ घटनाओं को लेकर एडीसीपी क्राइम अमनदीप बराड़ ने कहा कि सभी मामले हमारे ध्यान में है। पुलिस टीमें लगातार काम कर रही है। हमारी पूरी कोशिश है कि सभी केसों को जल्द सुलझा लिया जाए। लोगों से भी अनुरोध है कि यदि किसी को कोई थ्रेट आती है तो डरे नहीं पुलिस से संपर्क करें। रॉयल लिमोज शोरुम के बाहर दिन दिहाड़े चलाई बाइक सवारों ने गोलियां ताजा मामले शनिवार सुबह का अब सामने आया है। फिरोजपुर रोड बद्दोवाल के पास बाइक सवार दो नकाबपोश बदमाशों ने एक लग्जरी कार ऑफिस पर खुलेआम गोलियां चलाईं। घटना सुबह करीब 10:30 बजे रॉयल लिमोज के बाहर हुई, जो मर्सिडीज और रेंज रोवर जैसी हाई-एंड गाड़ियों का कारोबार करता है। पुलिस और ऑफिस स्टाफ के अनुसार, दो नकाबपोश युवक मोटरसाइकिल पर आए और शोरूम के बाहर अंधाधुंध सात से आठ राउंड फायर किए। कम से कम दो गोलियां शोरूम के कांच के सामने लगीं, जबकि कई अन्य गोलियां खड़ी कारों से टकराईं, जिससे उनके विंडशील्ड क्षतिग्रस्त हो गए। गनीमत रही कि हमले में कोई घायल नहीं हुआ। हमलावरों ने फायरिंग करने के बाद कथित गैंगस्टर पवन शौकीन और मोहब्बत रंधावा के नाम की पर्चियां मौके पर फेंकी और फरार हो गए। भागे आरोपियों को जल्द दबोच लेंगे-डीएसपी वरिंदर सिंह खोसा इस मामले में डीएसपी वरिंदर सिंह खोसा ने कहा कि प्रारंभिक जांच से पता चलता है कि हमले के पीछे रंगदारी का मकसद है। "दो अज्ञात, नकाबपोश हमलावरों ने फायरिंग की। मौके से बरामद पर्चियों में दो गैंगस्टर के नाम हैं, जिनकी जांच की जा रही है। हमलावरों के भागने के रास्ते का पता लगाने के लिए आसपास के इलाकों के सीसीटीवी फुटेज की जांच की जा रही है। बदमाशों की लोकेट करने के लिए पंजाब भर में अलर्ट किया हुआ है। गारमेंट्स कारोबारी से रोहित गोदारा गैंग के नाम पर मांगी 50 लाख रंगदारी 5 और 6 जनवरी की दरम्यानी रात को बाइक सवार तीन बदमाशों ने सिविल सिटी में एक बंद रेडीमेड गारमेंट शोरूम को निशाना बनाते हुए फायरिंग की थी, जिसके बाद खुद को रोहित गोदारा गैंग का सदस्य बताकर रंगदारी मांगी गई थी। शोरूम मालिक हिमांशू ने दावा किया कि उसे एक विदेशी नंबर से धमकी भरा कॉल आया था। कॉलर ने उससे 50 लाख रुपए की रंगदारी मांगी थी। इस मामले में पुलिस फिरोजपुर जेल से गैंगस्टर शुभम ग्रोवर को प्रोडक्शन वारंट पर लाई हुई है। शाही मोहल्ला में भी घर पर हुई थी फायरिंग सोमवार और मंगलवार की दरम्यानी रात को शाही मोहल्ला में दहशत फैल गई, जब लगभग 10 नकाबपोश हमलावरों के एक समूह ने कथित तौर पर एक टूर एंड ट्रैवल व्यवसायी के घर पर गोलियां चलाईं और पत्थर फेंके, जिससे घनी आबादी वाले इलाके में दहशत फैल गई। हैरी बाक्सर गैंगस्टर के नाम से मांगी 10 करोड़ की रंगदारी 6 जनवरी को, शहर के एक व्यवसायी को लॉरेंस बिश्नोई गिरोह से जुड़े होने का दावा करने वाले एक व्यक्ति से 10 करोड़ रुपए की रंगदारी की धमकी मिली। सराय नगर पुलिस ने लॉरेंस बिश्नोई गिरोह के सदस्य हरि बॉक्सर के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की। ज्वैलरी शॉप मालिक से मांगी 1 करोड़ रंगदारी 12 दिसंबर, 2025 को पुलिस ने समराला चौक के पास मुठभेड़ के बाद गैंगस्टर अमृत दालम के एक सहयोगी को गिरफ्तार किया था। आरोपी एक ज्वैलरी शॉप खोलने वाले को धमकी दे रहे थे और उससे 1 करोड़ रुपए की रंगदारी मांग रहे थे। आरोपी रंगदारी की रकम वसूलने शहर आए थे तभी पुलिस ने उन्हें पकड़ लिया। रियल एस्टेट कारोबारी के घर 15 गोलियां चलाई 19 अक्टूबर, 2025 को मोटरसाइकिल सवार हमलावरों ने गांव बेगोआना में एक सेवानिवृत्त सेना के जवान नंदलाल के घर के बाहर फायरिंग की, जो रियल एस्टेट के कारोबार में है। हमलावरों ने बालकनी को निशाना बनाते हुए कम से कम 15 गोलियां चलाईं। गोलियों से बालकनी का कांच टूट गया और कुछ गोलियां दीवारों पर लगीं। हमलावरों ने "कौशल चौधरी ग्रुप" का जिक्र करते हुए और 5 करोड़ रुपए की मांग करते हुए एक धमकी भरा नोट छोड़ा। 64 वर्षीय रिटायर नंद लाल अपने एक रिश्तेदार के साथ घर में मौजूद थे, जबकि उनके परिवार के सदस्य राजस्थान में अपने पैतृक गांव गए हुए थे।



