लुधियाना में लग्जरी कारों के शोरुम पर फायरिंग:बाइक सवारों ने 8 राउंड फायर किए, 2 गैंगस्टरों के नाम से पर्ची फेंकी; पुलिस मौके पर

पंजाब के लुधियाना जिले में शनिवार को दिनदहाड़े मुल्लापुर नजदीक बद्दोवाल के इलाके में लग्जरी कारों के शोरुम पर फायरिंग की गई। बाइक से आए दो बदमाशों ने रॉयल लीमो नाम के शोरुम के बाहर ताबड़तोड़ फायरिंग की। कुछ गोलियां कारों के फ्रंट शीशे पर भी लगी है, जिससे उन्हें नुकसान पहुंचा है। गोलियां चलाने के बाद बदमाश शोरुम के बाहर गैंगस्टर पवन शौकीन और मोहब्बत रंधावा के नाम की पर्चियां फेंक कर गए है। घटना की सूचना मिलते ही मुल्लांपुर पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और मामले की जानकारी ली। पुलिस का कहना है कि प्राथमिक जांच में ये मामला रंगदारी का लग रहा है। हम इस खबर को लगातार अपडेट कर रहे हैं...