कुख्यात गैंगस्टर अमित डागर प्रोडक्शन वारंट पर:लुधियाना में लग्जरी कार ऑफिस के बाहर फायरिंग का केस,कौशल चौधरी का है खास
- Admin Admin
- Jan 20, 2026
पंजाब के लुधियाना में बद्दोवाल स्थित एक लग्जरी कार ऑफिस के बाहर हुई फायरिंग की घटना के बाद दाखा पुलिस गैंगस्टर अमित डागर को प्रोडक्शन वारंट पर लाई है। इससे पहले दाखा पुलिस गैंगस्टर कौशल चौधरी को भी प्रोडक्शन वारंट पर लाई हुई थी जिसे बीते दिन न्यायिक हिरासत में जेल भेजा है। अमित डागर झज्जर जेल में बंद था। बताया जाता है कि अमित डागर, कुख्यात कौशल चौधरी का नजदीकी है। कौशल चौधरी ने पुलिस हिरासत से भागने की कोशिश में अपने पैर फ्रैक्चर कर लिए थे। पुलिस के अनुसार वह कंपाउंड की दीवार से गिर गया और उसे चोटें आईं। पुलिस उसे गुरुग्राम जेल से प्रोडक्शन वारंट पर लेकर आई थी। उस पर 30 से अधिक आपराधिक मामले दर्ज हैं। 19 अक्तूबर 2025 को भी डागर से जिला पुलिस ने की थी पूछताछ पुलिस टीम अमित डागर को पूछताछ के लिए झज्जर जेल से प्रोडक्शन वारंट पर ला रही है। पुलिस को अपराध में उसकी संलिप्तता का शक है। पूछताछ के दौरान आरोपी से और महत्वपूर्ण जानकारी मिलने की उम्मीद है। अमित डागर पुलिस के लिए कोई नया नाम नहीं है। इससे पहले, लुधियाना पुलिस ने 19 अक्टूबर, 2025 को गांव बेगोआना में सेवानिवृत्त नायब सूबेदार नंद लाल यादव के घर पर अज्ञात हमलावरों द्वारा की गई गोलीबारी के बाद, जबरन वसूली और फायरिंग मामले में पूछताछ के लिए उसे प्रोडक्शन वारंट पर लाकर पूछताछ की थी। अमित डागर कौशल चौधरी का है भरोसेमंद जांचकर्ताओं का मानना है कि सलाखों के पीछे होने के बावजूद कौशल चौधरी अपने सहयोगियों और यहां तक कि परिवार के सदस्यों के माध्यम से रंगदारी की गतिविधियों को चलाता है। सूत्रों मुताबिक अमित डागर कौशल चौधरी के सबसे भरोसेमंद सहायकों में से एक के रूप में जाना जाता है। कौन है गैंगस्टर अमित डागर दिल्ली-गुरुग्राम के गैंगस्टर कौशल का खास माने जाने वाला अमित डागर अवैध वसूली, रंगदारी, सहित हर अपराध में उसके साथ रहा है। पुलिस ने उस पर एक लाख रुपए का इनाम घोषित किया था। डागर ने खुद को बड़ा गैंगस्टर बनाने के लिए लॉरेंस विश्नोई को ही धमकी देकर 5 करोड़ रुपए की फिरौती मांग ली थी। फिरौती न देने पर डागर के गुर्गों ने लॉरेंस के साथ संबंध रखने वाली एक कंस्ट्रक्शन कंपनी के अधिकारी की जयपुर में हत्या कर दी थी। बताया जाता है कि तब लॉरेंस ने 5 करोड़ रुपए की फिरौती भी अमित डागर को दी थी। रेवाड़ी पुलिस ने साल 2018 में अमित डागर को गिरफ्तार कर लिया था।



