लुधियाना केन्द्रीय जेल के बाहर से हवालाती फरार:ज्यूडिशियली भेजा था जेल,जांच दौरान पुलिस टीम ने रेड कर काबू किया

पंजाब के लुधियाना में केन्द्रीय जेल के बाहर से ेएक हवालाती फरार हो गया था लेकिन बाद में पुलिस ने उसे जांच दौरान काबू भी कर लिया। पुलिस कर्मियों की बड़ी लापरवाही है कि अपराधियों पर वह नजर रखने में विफल हो रहे है। अपराधी पुलिस मुलाजिमों को चमका देकर फरार हो जाते है। न्यायिक हिरासत में जेल भेजने आया था पुलिस मुलाजिम जानकारी मुताबिक थाना डिवीजन नंबर 5 के अंतर्गत न्यायिक हिरासत में भेजा गया मोहित थापर उर्फ साईं नामक हवालाती केंद्रीय जेल लुधियाना से फरार हो गया था। घटना 17 जनवरी 2026 को हुई, जब थाना डिवीजन नंबर 5 के एएसआई धर्मवीर सिंह उसे न्यायिक रिमांड पर जेल में दाखिल कराने गए थे। पुलिस के अनुसार, हवालाती मोहित थापर उर्फ साईं निवासी जालंधर किशनपुरा रोड मौका पाकर फरार हो गया था। इस घटना के बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर कैदी की तलाश शुरू कर दी थी। जांच अधिकारी ASI दिनेश कुमार ने ने बताया कि आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है और आगे की कार्रवाई की जा रही है। पुलिस इस बात की जांच कर रही है कि कैदी किस तरह फरार हुआ और इसमें किसकी लापरवाही थी। बता दें कि इस घटना के बाद पुलिस विभाग में हड़कंप मचा गया था। पुलिस अधिकारियों ने मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच के आदेश दे दिए हैं।