लग्जरी कार शोरूम पर फायरिंग मामले में पहली गिरफ्तारी:गुरुग्राम से आरोपी नवीन देसवाल पुलिस ने पकड़ा,जल्द जांच टीम करेगी खुलासा

पंजाब के लुधियाना में बद्दोवाल इलाके में लुधियाना-फिरोजपुर रोड पर एक लग्जरी कार के शोरूम पर हुई फायरिंग के मामले में पुलिस ने घटना के पांच दिन बाद पहली गिरफ्तारी की है। पुलिस ने आरोपी नवीन देसवाल को गुरुग्राम से एक गुप्त सूचना के आधार पर गिरफ्तार किया है। जल्द पुलिस की जांच टीम खुलासा करेगी। इससे पहले, पुलिस ने कुख्यात गैंगस्टर कौशल चौधरी को भी पूछताछ के लिए प्रोडक्शन वारंट पर लाई थी। वह अभी पुलिस हिरासत में है और उससे पूछताछ जारी है। पुलिस सूत्रों मुताबिक आरोपी से पूछताछ कर रही है और पूछताछ के दौरान उससे और भी महत्वपूर्ण जानकारी मिलने की उम्मीद है। पुलिस को जो फिरौती की पर्चियां मिली है उसकी भी फारेंसिक जांच करवाई जा रही है। यहां बता दें कि कुख्यात गैंगस्टर कौशल चौधरी को लुधियाना शहरी पुलिस भी एक रियल एस्टेट कारोबारी से फिरौती मांगने के नाम पर पूछताछ के लिए पहले प्रोडक्शन वारंट पर लाई थी लेकिन अभी वह मामला पुलिस से सुलझा नहीं है। पुलिस के एक सीनियर अधिकारी ने कहा कि मामला अभी जांच के अधीन है और मामले में अधिक जानकारी साझा करने से जांच बाधित हो सकती है। 10 जनवरी को बदमाशों ने की फायरिंग 10 जनवरी शनिवार की सुबह बाइक सवार दो हमलावरों ने बद्दोवाल में एक लग्जरी कार के शोरूम को निशाना बनाते हुए फायरिंग की और फरार हो गए। गोलियां कांच के दरवाजे और बाहर खड़ी कुछ लग्जरी कारों पर लगीं। आरोपियों ने मौके पर पवन शौकीन और मोहब्बत रंधावा के नाम की पर्ची भी फेंकी थी। बाद में, शोरूम के मालिकों में से एक को फिरौती के लिए कॉल आया। कॉलर ने खुद को पवन शौकीन बताया और उससे 2 करोड़ रुपए की रंगदारी मांगी। दाखा पुलिस ने बाद में कौशल चौधरी, पवन शौकीन और मोहब्बत रंधावा के खिलाफ मामला दर्ज किया।