लुधियाना में मेयर की गैट टू गैदर पर कंट्रोवर्सी:कांग्रेसी पार्षदों ने ग्रुप फोटो निमंत्रण का किया बायकॉट,बोले-आप कर रही भेदभाव

पंजाब के लुधियाना में आज मेयर इंद्रजीत कौर की गैट टू गैदर को लेकर कंट्रोवर्सी पैदा हो गई है। मेयर ने एक ग्रुप फोटो के लिए सभी पार्षदों को निमंत्रण दिया। वहीं उन्होंने दोपहर के खाने पर भी बुलाया था। मेयर इंद्रजीत कौर ने इन सभी पार्षदों को निमंत्रण पत्र भेजा था। लेकिन कांग्रेस के सभी पार्षदों ने मेयर के प्रोग्राम का बायकॉट किया है नगर निगम के जनरल हाउस सेशन में एक साल पूरा होने पर था प्रोग्राम जानकारी के मुताबिक आज 21 जनवरी (बुधवार) को लुधियाना नगर निगम मेयर इंद्रजीत कौर ने गैट टू गैदर एक ग्रुप फोटो के लिए सभी पार्षदों के निमंत्रण दिया। लेकिन कांग्रेस के पार्षदों ने इसका बायकॉट किया है। बताया जा रहा है कि मेयर इंद्रजीत कौर ने नगर निगम के जनरल हाउस सेशन में एक साल पूरा होने पर उक्त कार्यक्रम रखा था और सभी को दोपहर के खाने पर बुलाया गया था। भेदभाव के लगे आरोप कांग्रेस पार्षदों का कहना है कि, उनके साथ भेदभाव हो रहा है। आम आदमी पार्टी के हारे हुए पार्षद उम्मीदवारों के कहने पर काम हो रहे हैं और कांग्रेस के जीते हुए पार्षदों की सुनवाई तक नहीं हो रही है। इसके विरोध में आज आम आदमी पार्टी की मेयर के रखे हुए प्रोग्राम का बायकॉट किया गया है। कांग्रेस पार्षदों ने सीधे तौर पर आम आदमी पार्टी के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। सोशल मीडिया पर पार्षद भट्टी ने बयां किया दर्द वार्ड नंबर 26 कांग्रेस पार्षद गौरव भट्टी ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर की है। पोस्ट शेयर कर लिखा-जब तक मेयर साहब या कांग्रेस पार्टी के पार्षदों से भेदभाव का रवैया बनाकर कांग्रेस पार्षदों के वार्डों के काम नहीं किए जाएंगे, तब तक हम आज मेयर साहब के दिए गए लंच और फोटोग्राफी सेशन का बायकॉट करेंगे। पहले मेयर साहब या सरकार के नुमाइंदे हमारी बात सुनें और कांग्रेस पार्टी के पार्षदों के वार्ड के काम में रुकावट न डालें। हम भी लुधियाना के रहने वाले हैं और जनता के चुने हुए नुमाइंदे हैं। हमारी लड़ाई जनता के हितों के लिए है। कोई पर्सनल दुश्मनी नहीं है। पहले हमारे वार्ड का काम हो जाए और हमारी बात सुनी जाए। फिर हम खाने पर जरूर आएंगे और अपनी फोटो खिंचवाएंगे।