लुधियाना में शगुन समारोह में चोरी करने वाले पर FIR:स्टर्लिंग पैलेस से फुल्लांवाल चौक तक पैदल भागा चोर,  CCTV फुटेज खंगाल रही पुलिस

पंजाब के लुधियाना में पखोवाल रोड स्थित स्टर्लिंग रिसोर्ट में शगुन समारोह के दौरान वेटर की वर्दी में लड़की पक्ष का गहनों व कैश से भरा बैग चोरी करने वाले अज्ञात चोर के खिलाफ पुलिस ने FIR दर्ज कर दी। पुलिस ने यह मामला लड़के के बड़े भाई की शिकायत पर दर्ज किया है। गहनों व कैश से भरा बैग लेकर फरार हुए चोर को पकड़ने के लिए पुलिस सेफ सिटी प्रोजेक्ट के कैमरों की मदद ले रही है। पुलिस सीसीटीवी फुटेज कलेक्ट करके चोर को ट्रेस कर रही है। अब तक मिली CCTV फुटेज से पता चला है कि चोर बैग लेकर पैलेस से फुल्लांवाल चौक तक पैदल भागा और उसके बाद ऑटो में बैठकर फरार हो गया। पुलिस ने पैलेस का डीवीआर कब्जे में लिया थाना सदर की पुलिस ने पैलेस का डीवीआर कब्जे में ले लिया और अब पैलेस में आने जाने वाले हर शख्स की पहचान की जा रही है। जानकारी के अनुसार चोर समारोह के दौरान ही पैलेस में घुसा और उसकी नजर लगातार लड़की वालों के बैग पर थी। लगातार लड़की की मां काे दूर से देख रहा था क्योंकि बैग शुरू से उनके पास ही था। समारोह में काम करने वाले वेटरों से पुलिस कर रही पूछताछ थाना सदर की पुलिस ने पैलेस के मैनेजर से सभी वेटरों की जानकारी ली है और पुलिस रात से ही वेटरों से पूछताछ कर रही है। हालांकि चोरी करने वाला कौन था यह अभी पुलिस को पता नहीं चल सका है। वेटरों का कहना है कि सीसीटीवी में जो व्यक्ति दिख रहा है वो उनके बीच से नहीं है। पैलेस की बैक साइड से आया मेन गेट तक पैलेस से मिली सीसीटीवी फुटेज में पता चला है कि चोर बैग चोरी करने के बाद हॉल से पैलेस के पिछले गेट से निकला और किनारे से होते हुए मेन गेट पर पहुंचा है। गेट पर बाहर निकलते हुए पैलेस की सिक्योरिटी ने उसे पूछा तक ही नहीं और वह आसानी से बाहर निकल गया। बैग लेकर अकेले ही फुल्लांवाल चौक की तरफ भागा चोर पुलिस को शक था कि इस चोरी में चोर के साथ और भी लोग मिले हैं लेकिन सीसीटीवी फुटेज में चोर पखोवाल रोड पर फुल्लांवाल चौक की तरफ अकेला ही जाता हुआ दिख रहा है। वह काफी आगे तक पैदल ही गया है। जिससे साफ है कि चोर अकेले ही चोरी करने आया था। अमृतसर से शगुन के लिए आया था परिवार पार्षद तेजिंदर सिंह ने बताया कि अमृतसर की दिव्या सेठ की शादी माडल टाउन निवासी जसलीन सिंह के साथ होनी है। शादी से पहले शगुन की रस्म के लिए दिव्या सेठी का परिवार अमृतसर से लुधियाना आया था। वहीं जसलीन सिंह के परिवार का ज्वैलरी का कारोबार है। लड़का पायलट, परिवार का ज्वैलरी का कारोबार पार्षद तेजिंदर सिंह राजा ने बताया कि जसलीन सिंह पायलट है और उसके परिवार का ज्वैलरी का कारोबार है। परिवार का एक शोरूम मॉडल टाउन में है जबकि दूसरा शोरूम ताजपुर रोड पर है। उन्होंने कहा समारोह में 400 से 500 लोग शामिल हुए थे। 40 तोले सोना व नकदी से भरा था बैग अमृतसर निवासी एमएल सेठ ने बताया कि बैग में बेटी के गहने और कैश था। उन्होंने बताया कि रिश्तेदारों ने भी बेटी को गहने गिफ्ट दिए वो भी उसी बैग में थे। इसके अलावा शगुन में मिले लिफाफे भी उसी में थे। उन्होंने बताया कि सीसीटीवी में साफ दिख रहा है कि चोर ने वेटर की ड्रेस पहनी थी। चोर को ट्रेस करने में जुटी है पुलिस थाना सदर के जांच अधिकारी सतनाम सिंह ने बताया कि पैलेस की सीसीटीवी फुटेज के बाद अब सेफ सिटी के कैमरों की मदद से आरोपी को ट्रेस किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि जल्दी ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। उन्होंने बताया कि सभी थानों को अलर्ट भेजा है ताकि आरोपी शहर छोड़कर न भाग सके।