लुधियाना में पड़ोसी युवक ने नाबालिग को बंधक बनाया:घर में बंद कर की दरिंदगी; पुलिस ने आरोपी को पकड़ा
- Admin Admin
- Jan 21, 2026
पंजाब के लुधियाना में हैबोवाल इलाके के गोपाल नगर में मानवता को शर्मसार करने वाली घटना सामने आई है। जहां बीते दिन एक युवक ने पड़ोस में रहने वाली नाबालिग लड़की को बहला-फुसलाकर अपने घर में बंधक बना लिया और दिनभर उसके साथ हैवानियत की। पुलिस ने पीड़िता को आरोपी के चंगुल से छुड़ाकर मेडिकल जांच के लिए भेज दिया है। जानकारी के अनुसार मंगलवार दोपहर जब नाबालिग घर के बाहर थी तभी आरोपी युवक उसे बहला-फुसलाकर अपने घर के अंदर ले गया। इसके बाद आरोपी ने तुरंत घर का दरवाजा अंदर से बंद कर लिया। काफी देर तक जब बच्ची घर नहीं लौटी तो परिजनों ने उसकी तलाश शुरू की। शक होने पर जब पड़ोसी का दरवाजा खटखटाया गया तो उसने गेट नहीं खोला जिससे परिजनों का शक यकीन में बदल गया। मोहल्ले में भारी हंगामा, पुलिस ने मशक्कत के बाद गेट खुलवाया घटना की खबर फैलते ही गोपाल नगर में लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई। मोहल्ले वालों ने दरवाजा खुलवाने की काफी कोशिश की और शोर मचाया लेकिन आरोपी टस से मस नहीं हुआ। तनावपूर्ण स्थिति को देखते हुए तुरंत पुलिस कंट्रोल रूम को सूचित किया गया। मौके पर पहुंची पीसीआर टीम ने कड़ी मशक्कत और सख्ती के बाद आरोपी के घर का दरवाजा खुलवाया और अंदर देखा की नाबालिग लड़की पूरी डरी हुई थी और ऐसा लग रहा था की उसके साथ कुछ गलत हुआ है और लड़की को वहां से बाहर निकाला। पुलिस ने करवाया पीड़िता का मेडिकल पुलिस ने रेस्क्यू के तुरंत बाद पीड़िता को सिविल अस्पताल भेजा। जहां उसका मेडिकल कराया गया है। पुलिस ने आरोपी युवक को मौके से ही हिरासत में ले लिया है और उससे पूछताछ की जा रही है। हैबोवाल पुलिस ने परिजनों के बयान दर्ज कर लिए हैं। इस मामले में थाना हैबोवाल के जांच अधिकारी ने कहा हमें सूचना मिलते ही टीम मौके पर भेज दी गई थी। बच्ची को सुरक्षित रेस्क्यू कर लिया गया है। परिजनों के बयानों और मेडिकल रिपोर्ट के आधार पर सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।



