पंजाब के नए लोकल बॉडी मिनिस्टर ने बताई 4 प्राथमिकताएं:शहरों में लटकती तारें नहीं आएंगी नजर, स्ट्रे डॉग्स की समस्या के लिए करेंगे काम

पंजाब के नए लोकल बॉडी मिनिस्टर संजीव अरोड़ा ने पंजाब के शहरों की व्यवस्था को अपग्रेड करने के लिए अपनी चार प्राथमिकताएं फिक्स की हैं। लोकल बॉडी मिनिस्टर बनने के बाद पहली बार लुधियाना पहुंचे संजीव अरोड़ा ने कहा कि पंजाब के शहरों को सुंदर बनाने के साथ लोगों की मूलभूत समस्याओं को दूर करना उनकी प्राथमिकता रहेगी। अरोड़ा ने कहा कि उन्हें महकमा मिले अभी दो दिन हुए हैं। पहले फेज के लिए उन्होंने चार काम करने की योजना बनाई है। उन्होंने बताया कि शहरों में तारों के जालों को हटाया जाएगा। शहरों की सभी सड़कों को गड्‌ढा मुक्त कर दिया जाएगा। शहरों की सबसे बड़ी समस्या सीवरेज से संबंधित है तो उसे अपग्रेड करने के लिए भी प्राथमिकता के आधार पर काम किया जाएगा। इसके अलावा स्ट्रे डॉग की समस्या से हर शहर परेशान है। इस समस्या से निपटने के लिए भी पूरे पंजाब के शहरों में व्यापक स्तर पर काम किया जाएगा। बड़े शहरों के अफसरों व प्रतिनिधियों से करेंगे बैठक संजीव अरोड़ा ने कहा कि हर शहर के लिए उसकी आवश्यकताओं के हिसाब से प्लानिंग की जाएगी। उन्होंने कहा कि पंजाब के सभी बड़े शहरों के अफसरों व जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक की जाएगी और शहर की तरक्की के लिए शॉर्ट टर्म प्लानिंग की जाएगी ताकि शहरों के सिस्टम को अपग्रेड किया जा सके। अफसरों की अकाउंटेबिलिटी होगी फिक्स संजीव अरोड़ा ने कहा कि शहरों में जितने भी डेवलेपमेंट के काम होंगे उसमें अफसरों की अकाउंटेबिलिटी फिक्स की जाएगी। उन्होंने कहा कि काम समय पर हो और काम की क्वालिटी में किसी तरह का कंप्रोमाइज न हो इस सब की जिम्मेदारी संबंधित अफसरों की होगी। चार प्राथमिकताओं के लिए प्लान तैयार मंत्री अरोड़ा ने बताया कि तारों के जाल को खत्म करने के लिए पीएसपीसीएल काम कर रहा है। उन्होंने कहा कि उसी तर्ज पर नगर निगम या कौंसिल की जो तारें लटकती होंगी उन्हें भी हटाकर एक व्यवस्थित तरीके से सेट किया जाएगा। सड़काें को गड्‌ढा मुक्त बनाने के लिए नगर निगमों व नगर काउंसिलों ने जो टेंडर लगा हैं उन्हें टाइम बॉन्ड किया जाएगा। इसके अलावा जिन सड़कों पर गड्‌ढ़े बने हैं उन पर साइंटिफिक तरीके से पैचवर्क किया जाएगा। ताकि वो पैच उखड़े नहीं। सीवरेज की समस्या को दूर करने के लिए बड़े शहरों के साथ छोटे शहरों में भी सुपरशक्शन मशीनों का इस्तेमाल किया जाएगा। जहां पर सीवरेज लाइनें ज्यादा पुरानी होंगी तो उन्हें बदला जाएगा। इस पर भी तेजी से काम किया जाएगा। संजीव अरोड़ा ने कहा कि स्ट्रे डॉग की समस्या के लिए उन्होंने लुधियाना में डॉग सैंक्चुअरी शुरू करवाई है। उसका काम अब पूरा हो गया है। अगर यह प्रयोग सफल रहा तो अन्य शहरों में भी इसी तर्ज पर काम किया जाएगा। बुड्‌ढा दरिया को लेकर सरकार गंभीर संजीव अरोड़ा ने कहा कि बुड्‌ढा दरिया को लेकर सरकार गंभीर है और इसके परिणाम दिखने भी लगे हैं। उन्होंने कहा कि सबसे बड़ी समस्या गोबर की थी। उसके लिए भी अब सोर्स लेवल पर ही लिफ्टिंग की प्रक्रिया शुरू की जा रही है। डाइंगों के पानी को भी मॉनिटर किया जा रहा है ताकि दरिया में मानकों के हिसाब से ही पानी गिर सके।