लुधियाना पुलिस ने पकड़े 5 शराब तस्कर:कार से कर रहा था सप्लाई, दूसरा झाड़ियों में छिपकर बैठा, स्कूटी और गाड़ी जब्त
- Admin Admin
- Jan 18, 2026
लुधियाना में पुलिस ने नशा विरोधी अभियान के तहत नाकाबंदी कर 5 शराब तस्करों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के पास से देसी और अंग्रेजी शराब की 69 बोतल बरामद की है, जबकि एक स्कूटी और कार को जब्त किया गया है। सभी आरोपियों के खिलाफ एक्साइज एक्ट की धारा के तहत मामले दर्ज किए गए हैं। पुलिस ने सूचना के आधार पर डेहलो बाइपास स्थित श्रीमान ढाबा के पास रेड की। यहां से मोनू सुनार निवासी साहनेवाल को गिरफ्तार किया गया। आरोपी से 18 बोतल देसी शराब बरामद हुई। जांच अधिकारी एसआई परदीप सिंह ने बताया कि आरोपी अवैध शराब बेचने का आदी है। वहीं दूसरी ओर एएसआई जरनैल सिंह की टीम ने गांव खानपुर नहर के पुल के पास चेकिंग के दौरान एक संदिग्ध युवक को झाड़ियों में बैठे देखा। पकड़े जाने पर उसकी पहचान सागर निवासी कूमकलां के रूप में हुई। तलाशी लेने पर उसके पास से 12 बोतल देसी शराब बरामद की गईं। मॉडल टाउन में स्कूटी सवार तस्कर से पकड़ी अंग्रेजी शराब एएसआई अवतार सिंह की टीम ने आत्म पार्क सेवा केंद्र के पास गश्त पर थी। तभी पुलिस ने स्कूटी पर आ रहे रिंकू भल्ला निवासी मोहल्ला अब्दुल्लापुर बस्ती को रोका। तलाशी के दौरान स्कूटी से 9 बोतल अंग्रेजी शराब बरामद हुईं। पुलिस ने शराब और एक्टिवा दोनों को कब्जे में ले लिया है। कार में तस्करी कर रहा तस्कर गिरफ्तार साहनेवाल चौक पर नाकाबंदी के दौरान एएसआई करनैल सिंह ने सूचना के आधार पर एक सफेद रंग की कार को रोका। कार चला रहे जसप्रीत सिंह उर्फ जस्सा निवासी भागपुर की जब तलाशी ली गई तो गाड़ी के अंदर से 2 पेटी (24 बोतल) देसी शराब बरामद हुईं। इसके अलावा, एएसआई गुरदेव सिंह की टीम शेरपुर चौक नजदीक मिलिट्री कैंप के पास गश्त कर रही थी। इस दौरान गेटवे प्राइवेट लिमिटेड फैक्ट्री के पास पार्क में खड़े एक संदिग्ध युवक रामजी निवासी आदर्श नगर को काबू किया गया। चेकिंग के दौरान उसके कब्जे से 6 बोतल शराब बरामद की गईं।



