लुधियाना में गैंगस्टरों के ठिकानों पर पुलिस की रेड:100 टीमों ने दी दबिश, 118 आरोपी पकड़े, 13 पिस्तौल बरामद
- Admin Admin
- Jan 20, 2026
लुधियाना पुलिस ने कमिश्नरेट एरिया में सुबह से गैंगस्टरों के ठिकानों पर ताबड़तोड़ रेड की। पुलिस कमिश्नर स्वप्न शर्मा ने रेड के लिए 100 टीमों का गठन किया और टीमों ने 255 गैंगस्टरों व बदमाशों के ठिकानों पर रेड की। पुलिस ने रेड के दौरान 118 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। वहीं उनसे 13 पिस्तौल व नशीला सामान भी बरामद किया है। पुलिस ने कई गैंगस्टरों व बदमाशों के घरों पर जब रेड की तो कुछ पहले ही फरार हो गए। जब गैंगस्टर व बदमाश हाथ नहीं लगे तो पुलिस ने गैंगस्टरों को पनाह देने वालों को भी पकड़ा। 233 चिह्नित बदमाशों पर की रेड लुधियाना के पुलिस कमिश्नर स्वपन शर्मा ने बताया कि इस कार्रवाई के दौरान 233 से अधिक शातिर अपराधियों, उनके सहयोगियों और रिश्तेदारों को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई। इनमें से 118 से अधिक आरोपियों को गिरफ्तार किया गया, जबकि अन्य से गहन पूछताछ करके छोड़ दिया है। पुलिस कमिश्नर बोले- कार्रवाई जारी रहेगी पुलिस कमिश्नर स्वप्न शर्मा ने बदमाशों और गैंगस्टरों को साफ कह दिया कि शहर में उन्हें वारदात करने नहीं दी जाएगी। अगर किसी ने वारदात करने की कोशिश की तो धरे जाएंगे। सीपी ने कहा कि गैंगस्टरों व बदमाशों के खिलाफ इस तरह की कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी। इंटेलिजेंस को अलर्ट पर रहने के आदेश स्वप्न शर्मा ने कहा कि पुलिस के पास जैसे जैसे इंटेलिजेंस इनपुट आ रहे हैं, उसके हिसाब से गैंगस्टरों व बदमाशों के खिलाफ एक्शन प्लान किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि इंटेलिजेंस टीम को भी अलर्ट मोड पर रहने को कहा है ताकि गैंगस्टर किसी वारदात को अंजाम न दें और उन्हें पकड़ा जा सके। पुलिस ने आरोपियों से 13 पिस्तौल, 430 नशीली गोलियां, 144 ग्राम हेरोइन, शराब की 96 बोतलें



